बिहार: तेजस्वी यादव के काफिले में चल रहे एस्कॉर्ट वाहन की कार से हुई टक्कर, 1 की मौत, 6 पुलिसकर्मी समेत अन्य कई घायल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 27, 2024 09:36 AM2024-02-27T09:36:09+5:302024-02-27T09:44:57+5:30

राजद नेता तेजस्वी यादव के काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी बुधवार देर रात बिहार के पूर्णिया में हादसे की शिकार हो गई।

Bihar: Escort vehicle traveling in Tejashwi Yadav's convoy collides with a car, 1 dead, 6 policemen injured | बिहार: तेजस्वी यादव के काफिले में चल रहे एस्कॉर्ट वाहन की कार से हुई टक्कर, 1 की मौत, 6 पुलिसकर्मी समेत अन्य कई घायल

पीटीआई

Highlightsतेजस्वी यादव के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी बुधवार देर रात पूर्णिया में हुई हादसे की शिकार हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक होम गार्ड हलीम आलम की मौत हो गई हैहादसे में घायल हुए लोगों का इलाज पुर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हो रहा है

पटना:बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी बुधवार देर रात बिहार के पूर्णिया में हादसे की शिकार हो गई।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एस्कॉर्ट वाहन के चालक, जिसकी पहचान होम गार्ड हलीम आलम के रूप में की गई है। हादसे में उसकी मौत हो गई, वहीं इस घटना में तेजस्वी यादव के साथ काफिले में चल रहे छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायलों का इलाज पुर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में किया जा रहा है।

हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि तेजस्वी य यादव के काफिले की एक कार की दूसरी कार से टक्कर हो गई। घटनास्थल से मिले वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक वाहन कारों को खींच रहा है और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना पूर्णिया के बिलौरी पैनोरमा हाइट के करीब हुई। तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के काफिले का एक वाहन नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत लेन में जा रहे एक वाहन से टकरा गया। कथित तौर पर एस्कॉर्ट वाहन की गति तेज होने के कारण तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में  कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

टक्कर में क्षतिग्रस्त हुई दूसरी कार में यात्रा कर रहे तीन पुरुष और एक महिला भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं और उन्हें भी इलाज के लिए जीएमसीएच ले जाया गया है। एस्कॉर्ट पुलिस ने कहा कि हादसे की जांच जारी है।

मालूम हो कि सूबे में महागठबंधन की सरकार गिरने और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव फिलहाल पूरे बिहार की 'जन विश्वास यात्रा' पर हैं। तेजस्वी यादव की यह यात्रा 20 फरवरी को शुरू हुई और 11 दिनों तक चलनी है, इस यात्रा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्य के सभी 38 जिलों की यात्रा करेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का यह जनसंपर्क अभियान 28 जनवरी को उनकी पार्टी के सत्ता से बेदखल होने के तीन सप्ताह शुरू हुआ है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सहित महागठबंधन से से नाता तोड़ते हुए नई सरकार बनाने के लिए भाजपा नीत एनडीए का दामन थाम लिया था। तेजस्वी यादव अगस्त 2022 से पिछले महीने तक नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।

Web Title: Bihar: Escort vehicle traveling in Tejashwi Yadav's convoy collides with a car, 1 dead, 6 policemen injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे