Bihar Encephalitis Death: चमकी बुखार से घबराई ओडिशा सरकार, बाजार में बेची जा रही लीची की करवाएगी जांच 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 19, 2019 10:21 AM2019-06-19T10:21:32+5:302019-06-19T10:21:32+5:30

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवा किशोर दास ने आदेश दिए हैं कि बाजार में बेची जा रही लीची की गहनता से जांच की जाए। वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में फूड कमिश्नर को लीची के सैंपल एकत्रित करवाने के लिए कहा है। 

Bihar Encephalitis Death: Odisha orders testing of litchi fruit | Bihar Encephalitis Death: चमकी बुखार से घबराई ओडिशा सरकार, बाजार में बेची जा रही लीची की करवाएगी जांच 

File Photo

बिहार में 'चमकी' बुखार यानि एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के चलते 111 बच्चों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, यह जानलेवा चमकी बुखार होने का एक कारण लीची भी बताया जा रहा है, जिसको देखते हुए ओडिशा सरकार ने बाजार में बेची जा रही लीची के जांच करने के आदेश दिए हैं। 

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवा किशोर दास ने आदेश दिए हैं कि बाजार में बेची जा रही लीची की गहनता से जांच की जाए। वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में फूड कमिश्नर को लीची के सैंपल एकत्रित करवाने के लिए कहा है। 

आपको बता दें कि चमकी बुखार को नियंत्रित करने में बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह विफल साबित हो रही है। इस बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 111 तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन मुजफ्फरपुर जिले के एक अस्पताल का दौरा किया और इस दौरान उन्हें नाराज लोगों द्वारा की गई नारेबाजी का सामना करना पड़ा। 

एसकेएमसीएच अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में मरने वालों की संख्या 110 हो गई है, जबकि पड़ोसी पूर्वी चंपारण जिले में एक बच्चे की जान गई है। वैसे एईएस के ज्यादातर मामले मुजफ्फरपुर में सामने आए हैं, लेकिन पड़ोस के पूर्वी चंपारण और वैशाली जैसे जिलों में भी इस तरह के मामलों की खबर है। 

इससे पहले, मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद ने बताया था कि मंगलवार देर शाम तक एईएस (चमकी बुखार) से मरने वाले बच्चों की संख्या 109 हो गई है, जिनमें से श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 90 बच्चों और केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हुई है। 

Web Title: Bihar Encephalitis Death: Odisha orders testing of litchi fruit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे