Bihar Chunav: राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कसा तंज, कहा- 'कांग्रेस को बताया पिछड़ा और अतिपिछड़ा का झूठा हिमायती'

By एस पी सिन्हा | Updated: May 20, 2025 16:42 IST2025-05-20T16:39:34+5:302025-05-20T16:42:40+5:30

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में अतिपिछड़ा सम्मेलन करने जा रही है। इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस बिहार के अतिपिछड़ा समाज के वोटर्स को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करेगी।

Bihar Elections: Union Minister Giriraj Singh took a dig at Rahul Gandhi's Bihar visit, saying- Congress is a false supporter of backward and extremely backward classes | Bihar Chunav: राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कसा तंज, कहा- 'कांग्रेस को बताया पिछड़ा और अतिपिछड़ा का झूठा हिमायती'

Bihar Chunav: राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कसा तंज, कहा- 'कांग्रेस को बताया पिछड़ा और अतिपिछड़ा का झूठा हिमायती'

Highlightsराहुल गांधी के लगातार बिहार दौरे पर आने को लेकर सियासत तेज हो गई हैगिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी हों, पंडित नेहरू हों या राजीव गांधी हो इन लोगों के डीएनए में पिछड़ा, अति पिछड़ा के लिए कोई प्रेम ही नहींउन्होंने कहा कि यह लोग पिछड़ा और अति पिछड़ा के घोर विरोधी हैं

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा बढ़ाई गई अपनी गतिविधियों एवं राहुल गांधी के लगातार बिहार दौरे पर आने को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। पटना में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को पिछड़ा और अतिपिछड़ा का झूठा हिमायती बताया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हों, पंडित नेहरू हों या राजीव गांधी हो इन लोगों के डीएनए में पिछड़ा, अति पिछड़ा के लिए कोई प्रेम ही नहीं है। 

उन्होंने कहा कि यह लोग पिछड़ा और अति पिछड़ा के घोर विरोधी हैं। यह लोग व्याकुल भारत हैं। इन लोगों को कहने में कुछ नहीं है। यह लोग देखते हैं कि इनके रहते गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कैसे बन गया, इसीलिए यह लोग प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में घूम रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव और लालू यादव का परिवार सवाल उठने लगे तो क्या कहा जा सकता है। 

तेजस्वी यादव को पहले अपने पिताजी से पूछना चाहिए। लालू परिवार कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो यह एक भद्दा मजाक है और कुछ नहीं है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में अतिपिछड़ा सम्मेलन करने जा रही है। इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस बिहार के अतिपिछड़ा समाज के वोटर्स को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करेगी। 

कांग्रेस के इस अतिपिछड़ा सम्मेलन को लेकर सत्ताधारी दल हमलावर हो गए हैं। इसी सम्मेलन में भाग लेने राहुल गांधी बिहार दौरे पर आने वाले हैं।

Web Title: Bihar Elections: Union Minister Giriraj Singh took a dig at Rahul Gandhi's Bihar visit, saying- Congress is a false supporter of backward and extremely backward classes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे