Bihar Elections: में चुनावी बयार के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने CM नीतीश कुमार को बताया 'बिहार का भार', लिखा- बात तो पक्की है, ये जो...'

By एस पी सिन्हा | Published: September 6, 2020 06:28 PM2020-09-06T18:28:35+5:302020-09-06T18:28:35+5:30

लालू ने ट्वीट कर पोस्टर पर लिखा है कि 15 साल तो पूरा हो गया है. लेकिन इसके बाद भी बिहार बदहाल है. उन्होंने लिखा है कि पुल बांध लगातार टूटते रहते हैं, घोटाले लगातार हो रहे हैं. हत्या लूट, डकैती की खबरों से रोज अखबार भरा रहता है. सिर्फ प्रचार में कहने को सुशासन की सरकार है.

Bihar Elections: Amidst the electoral winds, RJD chief Lalu Prasad Yadav told CM Nitish Kumar, 'The burden of Bihar' | Bihar Elections: में चुनावी बयार के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने CM नीतीश कुमार को बताया 'बिहार का भार', लिखा- बात तो पक्की है, ये जो...'

लालू यादव समेत कई नेताओं ने वायरल कर बिहार में खुलेआम शराब बिक्री को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है.

Highlightsराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू ने ट्वीट कर लिखा है कि'' ये बात तो पक्की है, ये जो बिहार पर भार है, नीतीशे कुमार है.''

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सुगबुगाहट के बीच जेल में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोझ तक बता दिया है. लालू ने ट्वीट कर लिखा है कि'' ये बात तो पक्की है, ये जो बिहार पर भार है, नीतीशे कुमार है.'' इस नारे के साथ ही लालू प्रसाद यादव बिहार में अपराध से लेकर घोटालों को याद दिलाया है, जो नीतीश कुमार के शासन काल में हुआ है. 

लालू ने ट्वीट कर पोस्टर पर लिखा है कि 15 साल तो पूरा हो गया है. लेकिन इसके बाद भी बिहार बदहाल है. उन्होंने लिखा है कि पुल बांध लगातार टूटते रहते हैं, घोटाले लगातार हो रहे हैं. हत्या लूट, डकैती की खबरों से रोज अखबार भरा रहता है. सिर्फ प्रचार में कहने को सुशासन की सरकार है. शिक्षा बदहाल है, किसान बेहाल हैं, महिलाओं पर हो रहा अत्याचार है, छात्र लाचार है और नीतीश फिर भी कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है. यही नही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं ने शेयर किया है. इस वीडियो में कथित रूप से कुछ लोग एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को पीटते दिखाई दे रहे हैं. बताया जाता है कि ये वीडियो कल पटना में शराब माफिया और पुलिसकर्मियों के बीच के भिडंत का वीडियो है. इस वीडियो को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शेयर करते हुए लिखा है कि- 'यह है बिहार पुलिस की औकात और इकबाल! मानो वीडियो में शराब माफिया दरोगा को नहीं प्रदेश के गृहमंत्री को पीट रहा है. शराबबंदी के नाम पर भ्रष्टाचार फैला उसने बिहार को महका दिया है और इसी महक के चलते उसने शराबबंदी पर प्रवचन भी बंद कर दिए है.'

यहां बता दें कि शनिवार को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से शराब उतरने की खबर पर छापेमारी करने गई पुलिस और माफियाओं के बीच खूनी भिडंत हुई थी. इस दौरान जक्कनपुर थाने के एएसआई आशुतोष कुमार और एक शराब माफिया सुबोध पासवान को गोली लगी थी. घटना जक्कनपुर थानांतर्गत यारपुर पुल के समीप आर ब्लॉक रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह छह बजे हुई थी. इसी जगह कथित शराब माफिया सुबोध पासवान का झोपडीनुमा घर है, जहां वह अपने अन्य भाइयों के साथ रहता है. छापेमारी देख शराब माफियाओं की ओर से की गई फायरिंग में जक्कनपुर थाने के एएसआई आशुतोष राय के तलुए में गोली लगी है. फायरिंग के पहले माफियाओं और उनके समर्थकों ने 15 मिनट तक एएसआई को अपने कब्जे में रखा और जमकर मारपीट की. उनकी वर्दी तक फाड़ डाली. कंधे पर लगे स्टार को नोंच दिया. इस दौरान बाकी के सिपाही भाग खडे हुए थे. इसी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो को अब तक लालू यादव समेत कई नेताओं ने वायरल कर बिहार में खुलेआम शराब बिक्री को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है.

Web Title: Bihar Elections: Amidst the electoral winds, RJD chief Lalu Prasad Yadav told CM Nitish Kumar, 'The burden of Bihar'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे