बिहार: तारिक अनवर ने कहा- 'कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार, AIMIM की सफलता शुभ संकेत नहीं'

By विनीत कुमार | Published: November 12, 2020 11:35 AM2020-11-12T11:35:21+5:302020-11-12T11:40:03+5:30

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बिहार में पार्टी के खराब प्रदर्शन को स्वीकर करते हुए कहा है कि कांग्रेस के कारण ही महागठबंधन की सरकार राज्य में नहीं बन पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्म-चिंतन करने की जरूरत है।

Bihar Election Tariq Anwar says Grand alliance govt not formed due to poor performance of Congress | बिहार: तारिक अनवर ने कहा- 'कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार, AIMIM की सफलता शुभ संकेत नहीं'

बिहार में कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार: तारिक अनवर (फोटो- एएनआई)

Highlightsतारिक अनवर ने माना- कांग्रेस की वजह से बिहार में नहीं बन सकी महागठबंधन की सरकारकांग्रेस पार्टी को सच को स्वीकार करना चाहिए और आत्म चिंतन करना चाहिए: तारिक अनवर

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर अब पार्टी के अंदर से भी आवाजें उठने लगी हैं। बिहार से आने वाले कांग्रेस नेता और पार्टी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा है कि कांग्रेस का प्रदर्शन आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों की तरह अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने भी महागठबंधन के अन्य पार्टियों की तरह अच्छा प्रदर्शन किया होता तो नतीजे अलग होते। 

तारिक अनवर ने साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की बिहार में सफलता पर भी चिंता जताई। अनवर ने ट्वीट कर कहा कि एआईएमआईएम की बिहार में एंट्री शुभ संकेत नहीं है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा पार्टी को सच को स्वीकार करना चाहिए और आत्म चिंतन करना चाहिए।

साथ ही तारिक अनव ने कहा कि 'भले ही भाजपा गठबंधन येन केन प्रकारेण चुनाव जीत गया, परन्तु सही में देखा जाए तो ‘बिहार’ चुनाव हार गया।क्योंकि इस बार बिहार परिवर्तन चाहता था।15 वर्षों की निकम्मी सरकार से छुटकारा, बदहाली से निजात चाहता था।'

नतीश कुमार पर भी साधा निशाना

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा की मेहरबानी रही तो नीतीश इस बार अंतिम रूप से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। उन्होंने ट्वीट किया 'देखते हैं 'बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी'। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार 16 नवंबर को सातवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि, जेडीयू का प्रदर्शन इस चुनाव में खराब रहा है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन वाली एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं, महागठबंधन 110 सीटें ही हासिल कर सका।
 
एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। दूसरी ओर महागठबंधन की आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है।

Web Title: Bihar Election Tariq Anwar says Grand alliance govt not formed due to poor performance of Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे