बिहार चुनाव पर कोरोना की मार! शाहनवाज हुसैन हुए कोविड-19 संक्रमित, सुशील मोदी सहित मंगल पांडे और रूडी भी क्वारंटीन

By विनीत कुमार | Published: October 22, 2020 07:41 AM2020-10-22T07:41:08+5:302020-10-22T07:41:08+5:30

बिहार चुनाव: बीजेपी के लिए बुरी खबर है। पार्टी के स्टार प्रचारक शहनवाज हुसैन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

Bihar election bjp shahnawaz hussain tests coronavirus positive sushil modi mangal pandey in quarantine | बिहार चुनाव पर कोरोना की मार! शाहनवाज हुसैन हुए कोविड-19 संक्रमित, सुशील मोदी सहित मंगल पांडे और रूडी भी क्वारंटीन

शाहनवाज हुसैन हुए कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार चुनाव: शहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित, एम्स में कराए गए हैं भर्तीराजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडे को भी क्वारंटीन किए जाने की खबर, अभी पुष्टि नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है। इस बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर है। शहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल शहनवाज हुसैन को फिलहाल पटना में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके अलाव राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडे को भी क्वारनटीन किए जाने की बात सामने आई है।

हालांकि अधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल, शाहनवाज हुसैन ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए लिखा, 'मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने टेस्ट करवाया, और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से निवेदन करता हूं कि वो सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करा लें।'

बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना से 1019 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गई है। राज्य में अब तक 1,96,208 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, 11,010 मरीजों का इलाज चल रहा है। बिहार में अब तक कुल 93,89,946 सैंपलों की जांच हुई है।

इस बीच बिहार चुनाव में तीसरे चरण के लिए बुधवार को 1411 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। तीसरे चरण में 78 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को है। मतों की गिनती 10 नवंबर होगी। प्रथम चरण के कुल 71 विधान सभाक्षेत्रों के लिए 1066 उम्मीदवार तथा द्वितीय चरण के 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1464 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Web Title: Bihar election bjp shahnawaz hussain tests coronavirus positive sushil modi mangal pandey in quarantine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे