बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को लेकर घिरे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सहयोगी जदयू और विपक्षी दलों के सवालों से परेशान, ट्वीट वार जारी

By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2023 05:08 PM2023-01-17T17:08:16+5:302023-01-17T17:09:19+5:30

बिहारः जदयू प्रवक्ताओं की तरफ से लगातार तेजस्वी यादव को घेरने का सिलसिला जारी है। मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने इस मामले में आक्रामक रुख बनाए रखा है।

Bihar Education Minister Professor Chandrashekhar's statement Deputy CM Tejashwi Yadav surrounded troubled questions ally JDU and opposition parties tweet war | बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को लेकर घिरे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सहयोगी जदयू और विपक्षी दलों के सवालों से परेशान, ट्वीट वार जारी

जदयू लगातार तेजस्वी से सवाल पूछ रही है।

Highlightsजदयू लगातार तेजस्वी से सवाल पूछ रही है।अभिषेक झा ने तेजस्वी से मंत्री चंद्रशेखर के मामले में जवाब मांगा है।पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिचाई सुनवाई तो ठीक है।

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को लेकर घिरे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार विपक्षी दलों और सहयोगी दल जदयू के सवालों से परेशान हैं। नीतीश कुमार खुद सीधे-सीधे तेजस्वी को चंद्रशेखर के मामले पर कोई निर्देश तो नहीं दे रहे हैं, लेकिन, उनकी पार्टी लगातार तेजस्वी से सवाल पूछ रही है।

जदयू प्रवक्ताओं की तरफ से लगातार तेजस्वी यादव को घेरने का सिलसिला जारी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने इस मामले में आक्रामक रुख बनाए रखा है, तो वहीं पार्टी के दूसरे प्रवक्ता निखिल मंडल और अभिषेक झा ने भी तेजस्वी यादव से सवाल पूछ डाला है।

पार्टी के प्रवक्ता निखिल मंडल और अभिषेक झा ने तेजस्वी से मंत्री चंद्रशेखर के मामले में जवाब मांगा है। निखिल मंडल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा है, पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिचाई सुनवाई तो ठीक है। लेकिन, कार्रवाई कबतक होगी यह भी बता दें? बता दें कि तेजस्वी यादव जब विपक्ष के नेता थे तब वह पढ़ाई कमाई दवाई सुनवाई जैसे स्लोगन का इस्तेमाल किया करते थे।

अब जदयू प्रवक्ता ने उसी लहजे में तेजस्वी से जवाब मांगा है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने ट्वीट करके लिखा है कि .. पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और करवाई की बातें करना तो अच्छा है, लेकिन वक्त आने पर सुनवाई और कार्रवाई में इतना पीछे हट जाना... पता नहीं किस बात की दुहाई है? वहीं कुछ देर बाद अभिषेक झा ने उस ट्वीट को हटा दिया।

इससे पहले नीरीज कुमार ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया था। इससे माना जा रहा है कि बिहार की महागठबंधन सरकार में ट्विटर वार शुरू हो गया है। नीरज कुमार के नये ट्वीट के बाद दोनो दलों के नेताओं के बीच परोक्ष रूप से वार-पलटवार शुरू हो गया है। इस ट्विटर वार से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है।

Web Title: Bihar Education Minister Professor Chandrashekhar's statement Deputy CM Tejashwi Yadav surrounded troubled questions ally JDU and opposition parties tweet war

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे