लाइव न्यूज़ :

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने राम मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा, शोषण के स्थल हैं मंदिर

By एस पी सिन्हा | Updated: January 8, 2024 21:04 IST

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा है कि अयोध्या में जो राम मंदिर का निर्माण किया गया है, वह निश्चित तौर पर शोषण का स्थल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदूवाद के जरिए समाज को बांट रही है।

Open in App
ठळक मुद्देशिक्षा मंत्री ने इस बार अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को शोषण का स्थल बताया हैउन्होंने कहा कि भाजपा हिंदूवाद के जरिए समाज को बांट रही हैबिहार के मंत्री ने इससे पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल उठाए थे

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा के केन्द्र में रहते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी की है। शिक्षा मंत्री ने इस बार अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को शोषण का स्थल बताया है। उन्होंने मंदिर को लूटपाट की जगह बताया है। प्रो. चंद्रशेखर यादव ने कहा है कि अयोध्या में जो राम मंदिर का निर्माण किया गया है, वह निश्चित तौर पर शोषण का स्थल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदूवाद के जरिए समाज को बांट रही है।

शिक्षा मंत्री ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के द्वारा हिंदू देवीए- देवताओं को लेकर दिए जा रहे बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आज छद्म हिंदूवाद से सावधान रहने की जरूरत है। प्रो. चंद्रशेखर यादव ने लोगों से पूछा कि अगर आपको चोट लगेगी तो आप मंदिर जाओगे या अस्पताल? उन्होंने कहा कि अगर आपको ज्ञान अर्जित करना है, पढ़ लिखकर बड़ा अधिकारी या होशियार बनना है तो विद्यालय जाना होगा। मंदिर जाने से काम नहीं चलेगा। 

शिक्षा मंत्री ने इससे पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि भगवान के अंदर प्राण देने का अधिकार किसको है? उन्होंने कहा था कि भगवान तो सर्वव्यापी हैं, ऐसे में कोई भगवान के अंदर प्राण नहीं दे सकता है। वहीं राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाने के सवाल पर प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे न्यौता मिलेगा तो जाऊंगा, नहीं मिलेगा तो नहीं जाऊंगा। 

उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता है। इस बयान के बाद शिक्षा मंत्री एक बार फिर से निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने शिक्षा मंत्री के बयान पर गहरी आपत्ति दर्ज की है। बिहार भाजपा ने चेताते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोग अपना अलग जगह तलाश लें। बिहार में रहने का उन्हें कोई हक नहीं है। पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि शिक्षा मंत्री की मानसिक स्थिति खराब है लिहाजा उन्हें इलाज की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि जब से वे शिक्षा मंत्री बने हैं, तभी से उनका दिमाग खराब हो गया है। लगातार अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। ये लोग देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का जो प्रभाव है, वो पूरे देश में इस तरह से फैला हुआ है कि इन लोगों की जमीन खिसकते जा रही है। आने वाले दिनों में इन लोगों को एक भी वोट नहीं मिलने वाला है। अल्पसंख्यक वर्ग भी इनसे दूरी बना रहा है इसलिए ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

टॅग्स :राम मंदिरबिहारअयोध्या
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी