बिहार: लश्कर आतंकी की मधुबनी स्थित संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ईडी ने घर पर चिपकाया नोटिस

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2019 08:25 PM2019-08-10T20:25:25+5:302019-08-10T23:00:26+5:30

प्रवर्तन निदेशालय क्षेत्रीय कार्यालय पटना से दो सदस्यीय टीम सहायक इंफोर्समेंट पदाधिकारी ललित और चंदन सिंह नोटिस लेकर बासोपट्टी पहुंचे. टीम जब मदनी के घर पहुंची तो बंद मिला. ताला लगा हुआ था. ईडी की टीम ने नोटिस चिपका दिया.

Bihar: ED to seize Lashkar terrorist assets in Madhubani | बिहार: लश्कर आतंकी की मधुबनी स्थित संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ईडी ने घर पर चिपकाया नोटिस

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

लश्कर-ए-तैयबा आतंकी मोहम्मद उमर मदनी की बिहार के मधुबनी स्थित संपत्ति जब्त करने की तैयारी है. मदनी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस चिपका दिया है और जल्द ही इसे अंजाम भी दिया जाएगा. मदनी पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. लगभग 15 साल पहले उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद दिल्ली के ही तीस हजारी कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी. इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा है. नेपाल में छिपे होने की संभावना है. वहीं, बासोपट्टी पुलिस की मदद से ईडी की टीम ने बलकटवा गांव स्थित उमर मदनी के घर नोटिस चिपकाया है. स्पेशल जज सीबीआई, कोर्ट कम्प्लेक्स नई दिल्ली द्वारा उमर मदनी के खिलाफ वारंट निर्गत है. वारंट के बाद मदनी फरार है.

प्रवर्तन निदेशालय क्षेत्रीय कार्यालय पटना से दो सदस्यीय टीम सहायक इंफोर्समेंट पदाधिकारी ललित और चंदन सिंह नोटिस लेकर बासोपट्टी पहुंचे. टीम जब मदनी के घर पहुंची तो बंद मिला. ताला लगा हुआ था. ईडी की टीम ने नोटिस चिपका दिया. इससे पहले भी कई बार सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने के लिए मदनी के घर नोटिस चिपकाया गया है. लेकिन वह अभी तक हाजिर नहीं हुआ.

यहां उल्लेखनीय है कि कुछ ही महीना पहले खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को भेजे रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा फैजाबाद और गोरखपुर में अपना बेस बना रहा है. साथ ही नेपाल और उत्तर प्रदेश से सटे तराई इलाकों में गतिवधियां बढ़ाने की बात भी कही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर और फैजाबाद से वो अपने आतंकी संघटन में लोगों को भर्ती करने की साजिश में लगा हुआ है. इसके लिए मोहम्मद उमर मदनी को अपने नेटवर्क को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी दी है. सूत्रों के अनुसार उमर मदनी ने नेपाल के कपिलवस्तु में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

गृह मंत्रालय को मिली रिपोर्ट के मुताबिक उमर मदनी ने इस साल मार्च में कोलकाता भी गया था और पिछले कुछ दिनों में बिहार के दरभंगा कई बार जा चुका है. लश्कर की नजर मदरसा में पढ़ने वाले मुस्लिम युवकों पर है, जिससे वो इन युवकों को बहला फुसलाकर अपने ग्रुप से जोड़ सके.

Web Title: Bihar: ED to seize Lashkar terrorist assets in Madhubani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे