लाइव न्यूज़ :

बिहारः सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज के नौ ठिकानों पर छापामारी, करोड़ों की संपत्ति, 25 से ज्यादा ट्रक का मालिक, जांच में जुटे अधिकारी हैरान

By एस पी सिन्हा | Updated: September 21, 2021 21:17 IST

बिहार पुलिस मेंस एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष सिपाही नरेन्द्र कुमार धीरज के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई (इओयू) की अलग-अलग टीम ने मंगलवार को छापेमारी की.

Open in App
ठळक मुद्देइओयू की नौ विशेष टीमों ने मंगलवार को पटना और भोजपुर जिलों में धीरज के मकानों पर छापेमारी की.धीरज की 13 मई 1988 को नालंदा जिला बल में सिपाही के पद पर नियुक्ति हुई थी.सेवा अवधि करीब 33 वर्ष दो महीने की रही.

पटनाः बिहार में पुलिस की महिमा अपरंपार है. पुलिस की नौकरी मिले तो करोड़पति होना लगभग तय है. चाहे क्यूं न वह बिहार पुलिस का एक सिपाही हो. इसी कड़ी में एक सिपाही करोड़पति निकला है.

 

संपत्ति इतनी कि उसके आगे बडे़-बडे़ पुलिस अधिकारी भी फीके पड़ जाएं. आज आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) द्वारा की गई छापेमारी में बिहार के इस सिपाही के पास इतनी संपत्ति की जानकारी सामने आई है कि जांच में जुटे अधिकारी भी हैरान रह गए हैं. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार सिपाही के 25 से ज्यादा ट्रक चलते हैं.

यूपी के सीमाओं पर चलनेवाले ट्रकों पर उनकी गहरी पैठ बनाई जाती है. इसके अलावा उसके पास कई आलीशान बंगले होने की बात कही जा रही है. ईओयू की तरफ से जानकारी दी गई है कि पटना जिला बल का भ्रष्ट सिपाही अपने पद का दुरुपयोग कर स्वयं एवं अपने परिजनों के नाम पर करोडों की परिसंपत्ति अर्जित की है. जो उसके लोकसेवक अवधि में प्राप्त आय से काफी अधिक है. आय से अधिक संपत्ति ले मामले में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार धीरज के नौ ठिकानों पर छापामारी की गई है.

पटना में बेउर के अलावा नरेन्‍द्र कुमार धीरज के भाइयों और भतीजे के भोजपुर स्थित नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. पटना जिला पुलिस बल के जवान और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज के नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर उसके पास अकूत सम्पति होने का खुलासा किया है.

आरोप है कि उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि नरेन्‍द्र कुमार धीरज अवैध संपत्ति की जो सच्चाई सामने आई है. उसके बाद यह यकीन करना मुश्किल है कि एक सिपाही के पास इतनी संपत्ति कैसै हो सकती है?

धीरज पर भ्रष्‍टाचार के जरिए अपने और अपने परिवार-रिश्‍तेदारी के लोगों के नाम पर करोडों रुपए की संपत्ति जुटाने का आरोप है. सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार नरेन्‍द्र कुमार के जिन ठिकानों पर छापामारी की गई उनमें पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित आवास, अरवल के अरोमा होटल के सामने स्थित धीरज के भाई अशोक कुमार का मकान है.

भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत मोदफ्फपुर गांव स्थित धीरज का पैतृक आवास, आरा शहर के भिलाई रोड, कृष्णानगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह का मकान और भाई विजेंद्र कुमार विमल का मकान, नरेंद्र कुमार धीरज के भाई श्याम विहार सिंह के नारायणपुर आरा स्थित मॉल व आवासीय मकान, आरा के नारायणपुर में भाई सुरेंद्र कुमार सिंह के छड सीमेंट की दुकान-आवास और भतीजे धर्मेंद्र कुमार के अनाइठ, आरा में आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान शामिल हैं.

इओयू जांच के दौरान धीरज का पटना शहर में एक दो मंजिला मकान होने के साथ उनके एक भाई विजेन्द्र कुमार विमल के नाम से भोजपुर में चार अवासीय भूखण्ड एवं एक कृषि योग्य भू-खण्ड पाया गया है. धीरज के दूसरे भाई सुरेन्द्र सिंह के नाम से भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के विभिन्न 10 जगहों पर व्यवसायिक, आवासीय एवं कृषि भूमि है.

धीरज के तीसरे भाई विरेन्द्र सिंह के नाम से भोजपुर में 50 डीसमिल का कृषि योग्य भूमि है. धीरज के चौथे भाई अशोक कुमार के नाम से आरा के विभिन्न जगहों पर चार आवासीय एवं कृषि योग्य भूमि पाई गई है. धीरज के पांचवे भाई श्याम बिहारी सिंह के नाम से भोजपुर में एक आवासीय भू-खण्ड है.

धीरज के छठे भाई शशि भूषण कुमार के नाम से भोजपुर में 64.50 डिसमिल का एक कृषि योग्य भूमि है । धीरज के भतीजे धमेन्द्र कुमार के नाम से भोजपुर में 51 डिसमिल का एक कृषि योग्य भूमि है. इस मामले में धीरज उनके भाई सुरेन्द्र कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, श्याम बिहार सिंह, विरेन्द्र सिंह, विजेन्द्र कुमार विमल, अशोक कुमार, तथा भतीजा धर्मेन्द्र कुमार के विरुद्ध 20 सितंबर को मामला दर्ज करके 18 दर्ज कर इओयू द्वारा कार्रवाई शुरू की गयी थी.

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी