वरिष्ठ आईएएस पाठक के आपत्तिजनक बयान पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, दिया जांच का आदेश

By एस पी सिन्हा | Published: February 3, 2023 06:31 PM2023-02-03T18:31:38+5:302023-02-03T18:32:21+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है। गुरुवार शाम इस मामले की जानकारी हुई है। मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

Bihar cm nitish kumar senior IAS KK Pathak took cognizance objectionable statement ordered an inquiry see video | वरिष्ठ आईएएस पाठक के आपत्तिजनक बयान पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, दिया जांच का आदेश

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Highlightsमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव और दूसरे अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जायेगा। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

पटनाः बिहार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक के द्वारा गाली दिये जाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद आईएएस अधिकारी ने खेद प्रकट किया है। बावजूद इसके बासा पर उनका रुख अभी भी तल्ख है।

 

इसबीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम इस मामले की जानकारी हुई है। आज अररिया में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल रात ही ये वीडियो उनके संज्ञान में आया था। उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव और दूसरे अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि केके पाठक के द्वारा एक बैठक में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

बासा के अधिकारियों ने केके पाठक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। संघ ने सरकार ने केके पाठक पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आंदोलन का ऐलान कर दिया है। बासा के अधिकारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर कार्य का बहिष्कार किया।

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने गुरुवार को ही मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर केके. पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। संघ ने पटना के सचिवालय थाने में केके पाठक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है। बता दें कि गुरुवार को केके पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था।

इसमें एक बैठक के दौरान वह बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गाली देते दिख रहे थे। केके पाठक यह कहते हुए दिख रहे थे कि वे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ऐसी तैसी कर देंगे। वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मचा तो केके पाठक ने खेद जताया था।

Web Title: Bihar cm nitish kumar senior IAS KK Pathak took cognizance objectionable statement ordered an inquiry see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे