बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- वापस लौट रहे प्रवासियों को बिहार में ही काम मिले, ये सुनिश्चित करेंगे

By भाषा | Published: May 25, 2020 04:56 AM2020-05-25T04:56:37+5:302020-05-25T04:56:37+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को पृथक-वास केन्द्रों में रहने वालों का विस्तृत सर्वेक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण में विवरण शामिल होगा कि व्यक्ति कहां से लौटा, वह किस तरह की नौकरी कर रहा था।

Bihar CM Nitish Kumar said - Returning migrants will ensure that they get work in Bihar itself | बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- वापस लौट रहे प्रवासियों को बिहार में ही काम मिले, ये सुनिश्चित करेंगे

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsनीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आठ जिलों के 16 पृथक-वास केन्द्रों का निरीक्षण किया।नीतीश कुमार ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि सभी को काम करने व रोजगार का अवसर मिले।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उद्योगपतियों से राज्य में कारोबारी इकाइयां स्थापित करने का आग्रह करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उद्योगपतियों को बिहार में निवेश के लिये प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित करने से बाजार का विकास होगा और लोगों की आय में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा, ''हमारे राज्य में उपभोक्ताओं की भरमार है। हमारे पास बहुत बड़ा बाजार है...राज्य के उद्योगपतियों को इस ओर ध्यान देना चाहिये। उन्हें यहां नए उद्योग लगाने चाहिये। राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।'' कुमार ने यह बात ऐसे समय कही है जब लॉकडाउन के चलते लाखों की तादाद में प्रवासी कामगार वापस बिहार लौट रहे हैं। कुमार ने कहा कि राज्य में कपड़ा, जूता, बैग, फर्नीचर और साइकिल उद्योग में पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर और मुंगेर में रेशम उद्योग के पर्याप्त अवसर हैं क्योंकि भागलपुरी सिल्क दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

कुमार ने कहा, ''हम चाहते हैं कि लोगों को यहां राज्य में काम मिले ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से बाहर जाने की जरूरत न पड़े। हम राज्य में सभी को काम मुहैया कराने की व्यवस्था करेंगे। लोग बिहार के विकास में भागीदार बनेंगे।'' उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर की निजी कंपनियों ने बिहार के प्रवासी श्रमिकों की देखभाल नहीं की। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी थी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पृथक-वास केन्द्रों में रहने वालों का विस्तृत सर्वेक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण में विवरण शामिल होगा कि व्यक्ति कहां से लौटा, वह किस तरह की नौकरी कर रहा था ताकि उन्हें अपनी आजीविका कमाने के लिए बाहर जाने की जरूरत न पड़े।

कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आठ जिलों के 16 पृथक-वास केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए कहा, ''यह हमारी जिम्मेदारी है कि सभी को काम करने व रोजगार का अवसर मिले। राज्य सरकार अपना व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखने वाले लोगों की हरसंभव मदद करेगी।'' 

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar said - Returning migrants will ensure that they get work in Bihar itself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे