सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में नहीं लागू होगी एनआरसी, नागरिकता कानून का किया था समर्थन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2019 03:33 PM2019-12-20T15:33:24+5:302019-12-20T15:33:24+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनके राज्य में एनआरसी नहीं लागू की जाएगी। नीतीश की पार्टी जेडीयू ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। अब उन्होंने एनआरसी पर एनडीए सरकार से अलग स्टैंड लिया है।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar: National Register of Citizens (NRC) will not be implemented in Bihar | सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में नहीं लागू होगी एनआरसी, नागरिकता कानून का किया था समर्थन

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में नहीं लागू होगी एनआरसी, नागरिकता कानून का किया था समर्थन

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून को जेडीयू की ओर से संसद में समर्थन दिए जाने को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा।जेडीयू महासचिव प्रशांत किशोर ने पहले ही पार्टी लाइन से अलग जाकर एनआरसी और सीएए का विरोध किया था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनके राज्य में एनआरसी नहीं लागू की जाएगी। नीतीश की पार्टी जेडीयू ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। अब उन्होंने एनआरसी पर एनडीए सरकार से अलग स्टैंड लिया है। आपको बता दें कि जेडीयू महासचिव प्रशांत किशोर ने पहले ही पार्टी लाइन से अलग जाकर एनआरसी और सीएए का विरोध किया था। नीतीश कुमार से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी एनआरसी नहीं लागू किए जाने की बात कही थी। बीजेडी ने भी संसद में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था।

इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून को जेडीयू की ओर से संसद में समर्थन दिए जाने को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि देश जल रहा है। नागरिक संवैधानिक संकट के विरोध में सड़कों पर हैं। राजनीतिक दलों से लेकर सिविल सोसाइटी तक सभी इसे लेकर बात कर रहे हैं। आप बता सकते हैं कि केवल एक टर्नकोट नेता है, जो इस मामले पर चुप्पी साधे है? इतिहास उन्हें विश्वासघात, नीचता, अवसरवाद, कायरता और अमरता के लिए याद करेगा।

यहां बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के खिलाफ राजद लगातार बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार पर हमलावर है। राजद की ओर से 21 दिसंबर को इन दोनों मुद्दों को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया गया है। वहीं, जदयू ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोकसभा औऱ राज्यसभा दोनों सदनों में केंद्र सरकार का साथ दिया है। लेकिन, जदयू की तरफ से कहा गया है कि वो एनआरसी बिहार में लागू नहीं होने देगा।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar: National Register of Citizens (NRC) will not be implemented in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे