ठळक मुद्देनीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं है। जद (यू) 2009 और 2014 के झारखंड विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं है। झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जाने के बारे में पूछने पर नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ''वहां मेरी जरूरत नहीं है।’’
81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का चुनाव आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में संपन्न होगा तथा मतगणना 23 दिसंबर को है। जद (यू) ने झारखंड चुनाव के मद्देनजर अब तक अपने 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है ।
बिहार में भाजपा के साथ सत्ता में शामिल जद(यू) ने अगस्त में ही स्पष्ट कर दिया था झारखंड विधानसभा चुनाव वह अपने बलबूते चुनाव लडेगी । जद (यू) 2009 और 2014 के झारखंड विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी ।