Bihar: पटना के श्रीहरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ने अपने गले पर किया कृपाण से वार, गंभीर हालत के बाद PMCH में किया गया रेफर

By एस पी सिन्हा | Published: January 13, 2022 05:58 PM2022-01-13T17:58:49+5:302022-01-13T18:02:06+5:30

बताया जाता है कि मुख्‍य ग्रंथी राजेंद्र सिंह ने खुद ही कृपाण से खुद पर हमला कर लिया। वे पहले से बीमार चल रहे हैं। इस वजह से काफी तनाव में थे। वहीं, इस मामले में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मुख्य ग्रंथी ने खुद ही अपनी गर्दन में कृपाण मार लिया।

bihar chief granthi of shri harmandir sahib in patna stabs his neck with a Kripan admitted-to-pmch | Bihar: पटना के श्रीहरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ने अपने गले पर किया कृपाण से वार, गंभीर हालत के बाद PMCH में किया गया रेफर

Bihar: पटना के श्रीहरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ने अपने गले पर किया कृपाण से वार, गंभीर हालत के बाद PMCH में किया गया रेफर

Highlightsकहा जा रहा है बीमारी के कारण मानसिक तनाव में थे मुख्य ग्रंथीहालत बनी हुई है नाजुक, सदर अस्पताल से किया गया रेफर

पटना: पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह के गर्दन में कृपाण घुस गया, जिससे वो खून से लथपथ तड़प रहे थे। आनन फानन में जख्‍मी ग्रंथी को पास के ही गुरु गोविंद सिंह सदर अस्‍पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि मुख्‍य ग्रंथी राजेंद्र सिंह ने खुद ही कृपाण से खुद पर हमला कर लिया। वे पहले से बीमार चल रहे हैं। इस वजह से काफी तनाव में थे। वहीं, इस मामले में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मुख्य ग्रंथी ने खुद ही अपनी गर्दन में कृपाण मार लिया। वे सुबह के समय बाथरूम में थे तब ही कृपाण से गर्दन पर वार कर दिया।

इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। महासचिव ने कहा कि लगभग 75 साल उम्र है। वे बीमार चल रहे थे। इस कारण वे काफी तनाव में रहते थे। संभवत: इसी वजह  से उन्‍होंने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि, वे ठीक होकर आएंगे तब ही सच्‍चाई सामने आएगी। वह परिवार के साथ गुरुद्वारा परिसर में ही रहते हैं। महासचिव ने बताया कि मुख्य ग्रंथि की हालत अभी ठीक है।

इस संबंध में गुरु गोविंद सिंह अस्‍पताल के उपाधीक्षक डॉ अलख प्रसाद ने बताया कि कृपाण से मुख्य ग्रंथि के गले का ट्रैकिया (सांस लेने की नली) कट गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऑक्सीजन लगाने और दर्द की दवा देने के बाद भी जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

Web Title: bihar chief granthi of shri harmandir sahib in patna stabs his neck with a Kripan admitted-to-pmch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे