ठळक मुद्दे बिहार के पटना और आरा में केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ के कई ठिकानों पर छापेमारीराधाचरण सेठ के ठिकानों समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी
पटना:बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी राधाचरण सेठ पर केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पटना और आरा में राधाचरण के घर समेत उनके कई ठिकानों पर केंद्रीय जांच द्वारा छापेमारी की जा रही है। यही नहीं राधाचरण सेठ के कई करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी तरह कोई संदिग्ध वस्तु या दस्तावेज मिलने की सूचना नहीं मिली है, फिलहाल छापेमारी जारी है।