सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 15 करोड़ कहां गए, कौन रकम खा गया?, राजद के लोग खोलने लगे हैं नीतीश सरकार की पोल, सुधाकर सिंह के बाद सुरेन्द्र यादव...

By एस पी सिन्हा | Published: September 17, 2022 03:17 PM2022-09-17T15:17:17+5:302022-09-17T15:18:14+5:30

बिहारः सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के सामने वैशाली जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विष्णुदेव राय ने भ्रष्टाचार की पोल खोली। अपने ही बैंक में भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को गिनाया।

Bihar Central Co-Operative Bank 15 crores go who money RJD started open poll Nitish government Sudhakar Singh, Surendra Yadav attack | सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 15 करोड़ कहां गए, कौन रकम खा गया?, राजद के लोग खोलने लगे हैं नीतीश सरकार की पोल, सुधाकर सिंह के बाद सुरेन्द्र यादव...

पूरे मामले की जानकारी राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को देंगे।

Highlightsबैंक के प्रबंध निदेशक मिलकर गरीब जनता का पैसा लूट रहे हैं।सहकारी बैंक के 15 करोड़ रुपए डकार लिए गए।2012 में जब मैं आया तो एक रुयपा भी बैंक में नहीं था।

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजद कोटे से बने मंत्रियों के द्वारा नीतीश सरकार की लगातार बखिया उधेड़ी जा रही है। राजद कोटे के मंत्री सरकार में जारी भ्रष्टाचार के मसले पर नीतीश कुमार को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं।

पिछले दिनों राज्य के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर खुले मन से जो कहा वह नीतीश सरकार के लिए नया मुसीबत के रूप में सामने आया था। यह मामला अभी दबा भी नहीं था अब नीतीश कैबिनेट में शामिल राजद कोटे से सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव के सामने राजद के एक नेता ने सुशासन की पोल खोल दी है।

मंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत करने की बात कही है। सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के सामने वैशाली जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विष्णुदेव राय ने भ्रष्टाचार की पोल खोली। उन्होंने अपने ही बैंक में भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को गिनाया।

अधिकारियों के कारनामे को कुछ इस तरह से कहा कि मुर्गी का अंडा खाए तो ठीक है पर यहां तो जिले के बैंक अधिकारी मुर्गी ही हजम कर गए। जिले के सहकारी अधिकारी और बैंक के प्रबंध निदेशक मिलकर गरीब जनता का पैसा लूट रहे हैं।

बैठक में इस बात का खुलासा हुआ कि सहकारी बैंक के 15 करोड़ रुपए डकार लिए गए और अधिकारी से लेकर सरकार तक में बड़े पदों पर बैठे लोग इस मामले पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। विष्णुदेव राय का आरोप है कि मेरे बैंक से 2010 में 15 करोड़ वैद्यनाथ कमेटी की अनुशंसा वाली राशि आई थी। 2012 में जब मैं आया तो एक रुयपा भी बैंक में नहीं था।

तब से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन 15 करोड़ कहां गए, कौन यह रकम खा गया? यह कोई नहीं बता पा रहा। विष्णुदेव राय राजद से जुड़े रहे हैं। ऐसे में मंत्री सुरेंद्र यादव ने उनके इस आरोप को गंभीरता से लिया। मंत्री ने कहा कि अब शांत हो करके मेरी बात सुनिए, आप गार्जियन हैं।

मंत्री ने भरोसा दिया कि वह इस पूरे मामले की जानकारी राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को देंगे। मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं और इस समस्या का समाधान निकलवाने के लिए भी वह मुख्यमंत्री से बातचीत कर प्रयास करेंगे।

Web Title: Bihar Central Co-Operative Bank 15 crores go who money RJD started open poll Nitish government Sudhakar Singh, Surendra Yadav attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे