Bihar Cadre Ips Officer: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नए प्रमुख, जानें क्या है बिहार से संबंध
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 28, 2024 21:03 IST2024-08-28T20:52:43+5:302024-08-28T21:03:18+5:30
Bihar Cadre Ips Officer Cisf-NSG New DG: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।

file photo
Bihar Cadre Ips Officer Cisf-NSG New DG: चुनाव से पहले बदलाव का दौर शुरू हो गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जबकि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। आधिकारिक आदेश में बुधवार को यह जानकारी दी गयी। भट्टी बिहार कैडर के 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक भट्टी को पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30 सितंबर 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक के कार्यकाल के लिए सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
Centre appoints Rajwinder Singh Bhatti, IPS (BH:90) to the post of Director General, Central Industrial Security Force (CISF) for a tenure up to the date of his superannuation on September 30, 2025; and Daljit Singh Chauhary, IPS (UP:90) presently working as Director General,… pic.twitter.com/CwXFH4MpRX
— ANI (@ANI) August 28, 2024
दिसंबर 2022 में बिहार के डीजीपी का कार्यभार संभालने वाले भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही थी। केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आर.एस. भट्टी को सीआईएसएफ का डीजी की जिम्मेवारी दी गयी है।
भट्टी 30 सितंबर 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। वहां उनका कार्यकाल 13 महीनों का होगा। आरएस भट्टी ने दिसंबर 2022 में बिहार के डीजीपी का कार्यभार संभाला था। उनकी छवि कड़क अधिकारी की मानी जाती रही है। लेकिन बिहार का डीजीपी बनने के बाद वे कोई कमाल नहीं दिखा पाये।
बिहार के कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे। ऐसी लगातार घटनाएं होती रहीं, जिससे सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल उठते रहे। आखिरकार वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिये गये। बिहार के इतिहास में संभवतः ये पहला वाकया है जब डीजीपी ने अपना पद छोड़ कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का फैसला लिया है।
भट्टी का कार्यकाल अभी एक साल और बचा था। लेकिन बीच में ही उन्होंने सीआईएसएफ में जाने का फैसला ले लिया। जानकारों की मानें तो सीआईएसएफ का डीजी ऐसा अहम पद नहीं होता जिसके लिए किसी राज्य का डीजीपी अपनी कुर्सी छोड़ दे। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो डीजीपी के पद पर रहते हुए राजविंदर सिंह भट्टी दबाव में थे।
Senior IPS officer Rajwinder Singh Bhatti appointed CISF Director General: Govt order
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
SSB chief Daljit Singh Chaudhary appointed BSF Director General: Govt order
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक होगी। वह वर्तमान में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।एनएसजी महानिदेशक का पद नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद से रिक्त पड़ा था।
उन्हें इस वर्ष अप्रैल में 31 अगस्त, 2028 (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) तक के कार्यकाल के लिए एनएसजी प्रमुख नियुक्त किया गया था। केंद्र ने हालांकि 15 अगस्त को उनका कार्यकाल कम कर दिया और उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रमुख नियुक्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के रूप में शामिल हुए प्रभात, 30 सितंबर को वर्तमान महानिदेशक आरआर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल की बागडोर संभालेंगे।