Bihar BPSC 70th Prelims: क्यों 70वीं सिविल सेवा परीक्षा के विरोध में उतरे अभ्यर्थी?, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर अभ्यर्थियों पर लाठी चटकायी
By एस पी सिन्हा | Updated: December 6, 2024 17:37 IST2024-12-06T17:36:25+5:302024-12-06T17:37:07+5:30
Bihar BPSC 70th Prelims: धीरे-धीरे बवाल बढ़ा और पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठचार्ज कर दिया। पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर अभ्यर्थियों पर लाठी चटकायी।

photo-ani
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर 70वीं सिविल सेवा परीक्षा के विरोध में उतरे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दरअसल, 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में गोलबंद हो कर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। बेली रोड के पास काफी संख्या में जुटे अभ्यर्थी अध्यक्ष से मिलने बीपीएससी ऑफिस जा रहे थे। पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों को बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की। जिसके बाद अभ्यर्थी और अधिक आक्रोशित हो गए और जबर्दस्ती आगे बढ़ने लगे। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच पहले तो धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। फिर धीरे-धीरे बवाल बढ़ा और पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठचार्ज कर दिया। पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर अभ्यर्थियों पर लाठी चटकायी।
लाठीचार्ज की इस घटना के दौरान कई अभ्यर्थियों को चोट लगी है। दिलीप नाम के युवक अधिक घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना से नाराज अभ्यर्थी पुलिस और बीपीएससी के खिलाफ जमकर अपना विरोध जता रहे हैं। लाठीचार्ज की घटना के बाद से अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए। उन लोगों ने वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग की है। इससे पहले बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा था कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। हालांकि, परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जाएगा। दरअसल, 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग के लिए 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटर्स पर परीक्षा होगा। इसमें 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
एक वर्ग की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि इस बार बीपीएससी ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बनाई है। इस बात को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी देखी जा रही थी। ऐसे में बीपीएससी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।