Bihar Board 12th Result 2021: बिहार इंटर का रिजल्ट आज कितने बजे होगा जारी और कैसे करें चेक, जानिए

By विनीत कुमार | Published: March 26, 2021 08:31 AM2021-03-26T08:31:51+5:302021-03-26T08:35:54+5:30

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट आज जारी हो जाएंगे। रिजल्ट को स्टूडेंट ऑनलाइन या फिर एसएमएस के जरिए देख सकते हैं।

Bihar Board 12th Result 2021 to announced today know, time, result link and how to check | Bihar Board 12th Result 2021: बिहार इंटर का रिजल्ट आज कितने बजे होगा जारी और कैसे करें चेक, जानिए

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजे शुक्रवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे जारीपटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार से जारी किए जाएंगे 12वीं के नतीजे1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच हुई थी परीक्षा, 13.84 छात्र-छात्राओं को है रिजल्ट का इंतजार

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) के इंटर के रिजल्ट आज जारी होंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी शक्रवार दोपहर 3 बजे पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी और इसमें 13.84 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। कोरोना संकट के बावजूद बिहार बोर्ड लगभग तय समय पर 12वीं के रिजल्ट जारी कर रहा है। इससे पहले  पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजों की 24 मार्च को कर दी थी।

Bihar Board 12th Result 2021: ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट 

बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट स्टूडेंट जारी होने के बाद ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको biharboardonline.bihar.gov.in या फिर biharboardonline.com वेबसाइट पर जाना होगा। साथ ही रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारी दर्ज करानी होगी। 

बिहार बोर्ड के रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी स्टूडेंट अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक एसएमएस 56263 नंबर पर भेजना होगा। उन्हें एमएमएस में BSEBROLLNUMBER फॉर्मेट में अपनी जानकारी देनी होगी। ऐसा करने के कुछ देर बाद ही रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रिन पर आ जाएगा।

बता दें कि 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। पिछले साल यानी 2020 में बिहार में इंटर की परीक्षा में चार लाख 43 हजार 284 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे। 

वहीं, चार लाख 69 हजार 439 सेकेंड डिविजन में परीक्षा पास करने में कामयाब रहे थे। थर्ड डिविजन से 56 हजार के करीब छात्र पास हुए थे। कॉमर्स में पास प्रतिशत 93.26 प्रतिशत रहा था। वहीं, आर्ट्स में 81.44 प्रतिशत और साइंस में 77.39 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे।

Web Title: Bihar Board 12th Result 2021 to announced today know, time, result link and how to check

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे