लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने VIP प्रमुख सहनी को दिया झटका, जून में मंत्री पद से देंगे इस्तीफा!, बोचहां विधानसभा सीट पर बेबी कुमारी लड़ेंगी चुनाव

By एस पी सिन्हा | Updated: March 20, 2022 17:32 IST

अमर पासवान राजद के टिकट पर बोचहां में उम्मीदवार होंगे. ऐसे में एनडीए सरकार के अंदर मंत्री रहने के बावजूद सहनी तेजस्वी के साथ हाथ मिलाकर भाजपा को चुनौती देंगे.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा और मुकेश सहनी के बीच ठन चुकी है.मुकेश सहनी का विधान परिषद कार्यकाल जून तक है. भाजपा को लेकर मुकेश सहनी ने लगातार आक्रामक तेवर बनाए रखा है.

पटनाः भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की बोचहां विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में बेबी कुमारी को प्रत्‍याशी बनाने का ऐलान किया है. इस घोषणा ने सूबे की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री एनडीए के घटक विकासशील इनसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मंत्री मुकेश सहनी की परेशानी बढ़ा दी है.

 

ऐसे में इसको लेकर भाजपा और मुकेश सहनी के बीच ठन चुकी है. मुकेश सहनी का विधान परिषद कार्यकाल जून तक है. दरअसल, भाजपा के कंधे पर सवार होकर पहली बार मंत्री बनने वाले मुकेश सहनी इन दिनों भाजपा से ही खार खाए बैठे हैं. भाजपा को लेकर मुकेश सहनी ने लगातार आक्रामक तेवर बनाए रखा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले सहनी ने भाजपा को हराने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाया और अब बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से हो रही विधान परिषद चुनाव में भी वह भाजपा के सामने खडे़ हैं. वहीं भाजपा के द्वारा अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिये जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा जो तोहफा दिया गया है, उसके लिए धन्यवाद

उन्होंने इस सीट को प्रतिष्‍ठा का विषय बना लिया हे. ऐसे में एनडीए में टूट का खतरा मंडराने लगा है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सीट वीआईपी कोटे की है. इसलिए इस सीट पर पहला हक वीआईपी का है. इस सीट से मुसाफिर पासवान जी चुनाव जीते थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई है.

इसलिए इस पर सिर्फ वीआईपी का ही हक है. वीआईपी का मानना है कि इस सीट पर वीआईपी अपना प्रत्याशी उतारकर स्वर्गीय पासवान के सपनों को पूरा कर सकेगी.सूत्रों की मानें तो मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव बोचहां उपचुनाव को लेकर एक साथ आ सकते हैं. राजद के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच इसे लेकर बातचीत भी हो चुकी है.

अगर सब कुछ ठीक रहा तो अमर पासवान राजद के टिकट पर बोचहां में उम्मीदवार होंगे. ऐसे में एनडीए सरकार के अंदर मंत्री रहने के बावजूद सहनी तेजस्वी के साथ हाथ मिलाकर भाजपा को चुनौती देंगे. हालांकि अमर पासवान ने अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. सियासी जानकार मानते हैं कि मुकेश सहनी इस सीट पर अपने बूते जीत हासिल नहीं कर सकते.

जीत के लिए उन्हें तेजस्वी यादव का समर्थन चाहिए होगा. ऐसे में फार्मूला बनाने की कोशिश हो रही है कि मुकेश सहनी के चहेते उम्मीदवार को भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ किस तरह जीत दिलाई जाए.  इसतरह से भाजपा के द्वारा मुकेश सहनी की मांग को दरकिनार करते हुए बोचहां विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी की बेबी कुमारी को प्रत्‍याशी घोषित कर एनडीए में राजनीतिक भूचाल का माहौल बना दिया है.

भाजपा प्रत्‍याशी बेबी कुमारी ने साल 2015 में बोचहां सीट को बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी चुनाव जीती थीं. उन्‍होंने तत्कालीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम को शिकस्‍त दी थी. लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में यह सीट वीआइपी को मिली, जिसपर मुसाफिर पासवान ने रमई राम को हराया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि उपचुनाव में बेाचहां सीट पर दावेदारी खारिज कर भाजपा ने मुकेश सहनी को बड़ा संदेश दिया है. अगर मुकेश सहनी भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्‍याशी देते हैं तो एनडीए में टूट तय मानी जा रही है.

टॅग्स :बिहारBJPपटनामुकेश सहनीजीतन राम मांझीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी