बिहार: भाजपा प्रदेश प्रमुख सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, कहा- "बीमार हैं, उन्हें शीघ्र इलाज की जरूरत है"

By एस पी सिन्हा | Published: November 14, 2023 03:42 PM2023-11-14T15:42:31+5:302023-11-14T15:44:59+5:30

बिहार भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने जीतनराम मांझी विवाद में कहा कि नीतीश कुमार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वो बिहार पर शासन करें। नीतीश दलित और महिला विरोधी हैं, उन्हें तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Bihar: BJP state chief Samrat Chaudhary attacks Chief Minister Nitish Kumar, says, "He is ill, he needs immediate treatment" | बिहार: भाजपा प्रदेश प्रमुख सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, कहा- "बीमार हैं, उन्हें शीघ्र इलाज की जरूरत है"

फाइल फोटो

Highlightsबिहार भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने जीतनराम मांझी विवाद में घेरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वो बिहार पर शासन करेंनीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। जीतन राम मांझी के द्वारा आज निकाली गई मौन जुलूस में की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित भाजपा के कई नेता अंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचे और उनका पूरी तरह से समर्थन किया।

प्रदेश भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को नैतिक अधिकार नहीं है कि वो बिहार पर शासन करें। इसके साथ ही भाजपा नेता चौधरी ने नीतीश को दलित और महिला विरोधी बताते हुए उनसे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की अपील की।

इस मौके पर सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बालू की लूट मची है। अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इन अपराधियों पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के बीमार मुख्यमंत्री को इलाज की जरूरत है, उनका जल्द से जल्द इलाज होना चाहिए। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गलत बर्ताव के खिलाफ जीतन राम मांझी आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण करने आए थे, लेकिन उन्हें माल्यार्पण नहीं करने दिया गया, जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र की हत्या है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात बिहार के अंदर उत्पन्न हो गया है वह ठीक नहीं। यहां बालू, शराब और जमीन माफिया का राज हो गया है। बिहार में लगातार लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सदन में जीतन राम मांझी का जो अपमान हुआ है, उस अपमान का बदला बिहार की जनता लेकर रहेगी।

Web Title: Bihar: BJP state chief Samrat Chaudhary attacks Chief Minister Nitish Kumar, says, "He is ill, he needs immediate treatment"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे