बिहार में मरीज को बेड सहित ICU से बाहर लेते आए परिवार वाले, कहा- ताजी हवा की थी जरूरत, हो गई मौत

By पल्लवी कुमारी | Published: July 23, 2020 03:31 PM2020-07-23T15:31:03+5:302020-07-23T15:31:03+5:30

Coronavirus in Bihar: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 30 हजार 369 मामले हैं। वहीं राज्य में कोविड-19 की वजह से 217 लोगों की मौत हो गई है।

Bihar bhagalpur jawaharlal nehru hospital patient died after his Family brought out of ICU for fresh air | बिहार में मरीज को बेड सहित ICU से बाहर लेते आए परिवार वाले, कहा- ताजी हवा की थी जरूरत, हो गई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो- PTI)

Highlightsडॉक्टरों ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि मरीज को उसके परिवार वाले ICU बेड और ऑक्सीजन ट्रॉली के साथ ही खींच कर बाहर ले गए। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-अस्पताल राज्य के कोविड-19 अस्पताल में से एक है।

पटना:बिहार में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच लापरवाही की वजह से एक मरीज की मौत हो गई है। इस घटना के बारे में  सुनकर हर कोई हैरान है। बिहार में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक परिवार मरीज को डॉक्टर की सलाह के खिलाफ अस्पताल से बाहर ताजी हवा का हवाला देकर लेते आए। जिसके बाद मरीज की मौत हो गई है। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-अस्पताल राज्य के कोविड-19 अस्पताल में से एक है। अस्पताल में तकरीबन 800 बेड हैं।

ताजी हवा का हवाला देकर मरीज को लाया गया बाहर 

आज तक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर एडमिट एक मरीज को उसके परिवार वाले बेड सहित  ICU से बाहर खींच कर लाए थे। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने परिवार वालों को काफी मना किया और इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं माने। परिवार वालों ने कहा कि मरीज को ताजी हवा की जरूरत है। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

डॉक्टरों ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप

डॉक्टरों ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि मरीज को उसके परिवार वाले ICU बेड और ऑक्सीजन ट्रॉली के साथ ही खींच कर बाहर ले गए। इस दौरान किसी ने मास्क भी नहीं पहना था। डॉक्टरों ने विरोध करना चाहा तो परिवार वालों ने धमकी दी। इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है। डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि अगर मरीज और उसके परिवार वाले इलाज में सहायता नहीं करेंगे, तो फिर कोरोना से मुकाबला कैसे किया जाएगा। 

बिहार में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट

बिहार में कोरोना वायरस के 30 हजार 369 मामले हैं। बिहा में कोविड-19 की वजह से 217 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 1,417 मामले सामने आए हैं। बिहार में बुधवार (22 जुलाई) को कोविड-19 के 1502 नए मामले सामने आए थे। 

संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला के 4479, भागलपुर के 1859, मुजफ्फरपुर के 1382, नालंदा के 1154, सिवान के 1143, बेगूसराय के 1114, गया के 1070, रोहतास के 1051 मामले हैं । इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमण के मामले हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10159 नमूनों की जांच की गयी और 1135 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में कोविड-19 के मामले 12 लाख के पार, एक दिन में रिकॉर्ड 1129 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार कर गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे (23 जुलाई)  अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अब केविड-19 के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अभी 4,26,167 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.18 प्रतिशत है।

Web Title: Bihar bhagalpur jawaharlal nehru hospital patient died after his Family brought out of ICU for fresh air

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे