Bihar elections Chanakya exit polls: 200 सीटों के करीब पहुंच रहे हैं तेजस्वी यादव, महागठबंधन ने किया क्लीन स्वीप

By स्वाति सिंह | Published: November 7, 2020 05:18 PM2020-11-07T17:18:07+5:302020-11-07T20:56:49+5:30

बिहार चुनाव का पहला आंकड़ा शाम 6:30 पर आएगा चाणक्य के एग्जिट पोल शुरू हो चुका है। बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के जरिए आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार बिहार की जनता किस पर भरोसा जता रही है।

bihar assembly elections 2020 today chanakya exit polls prediction | Bihar elections Chanakya exit polls: 200 सीटों के करीब पहुंच रहे हैं तेजस्वी यादव, महागठबंधन ने किया क्लीन स्वीप

Bihar elections Chanakya exit polls: 200 सीटों के करीब पहुंच रहे हैं तेजस्वी यादव, महागठबंधन ने किया क्लीन स्वीप

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान खत्म हुएएग्जिट पोल पूरी तरह से सटीक होंगे ऐसा कतई नहीं है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान खत्म हुए। यहां 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हुई। वहीं मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल (Bihar Election Exit Polls) सामने आ रहे हैं। 

टुडेज चाणक्य के बिहार विश्लेषण के मुताबिक, जेडीयू वाले एनडीए गठबंधन के खाते में 55 सीटें और आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन को 180 सीटें मिल सकती हैं। महागठबंधन क्लीन स्वीप करते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं।



बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के जरिए आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार बिहार की जनता किस पर भरोसा जता रही है। हालांकि, बता दें कि एग्जिट पोल पूरी तरह से सटीक होंगे ऐसा कतई नहीं है। कई बार एग्जिट पोल सही भी होते हैं तो कई बार गलत भी साबित होते रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी महागबंधन के बीच माना जा रहा है। 

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी जिसे 71 सीटें हासिल हुई थी। इसके अलावा बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थी।

वहीं, साल 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव मैदान में उतरी राजद 101 सीटों पर चुनााव लड़ी थी जबकि इस चुनाव में वह 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन में सबसे मजबूत और पिछले चुनाव में सबसे बड़े दल राजद का इस चुनाव में अधिकांश सीटों पर जदयू से मुकाबला है। इस चुनाव में 77 सीटों पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के उम्मीदवार राजद के उम्मीदवार के सामने हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से जदयू जहां 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव मैदान में है।


 

Web Title: bihar assembly elections 2020 today chanakya exit polls prediction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे