लाइव न्यूज़ :

Bihar Elections 2020: मुंगेर में पुलिस फायरिंग, युवक की मौत, नाराज लोगों ने किया वोट का बहिष्कार, एसपी के प्रति आक्रोश

By एस पी सिन्हा | Updated: October 28, 2020 21:19 IST

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत चरौन गांव में लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. लोग इस बात से आक्रोशित हैं कि उनकी आस्था के साथ प्रशासन ने खिलवाड किया है इसलिए वोट नहीं देंगे. 

Open in App
ठळक मुद्देमुंगेर विधानसभा के चरौन में 4 मतदान केंद्र हैं, जहां लगभग 2300 मतदाता हैं, लेकिन यहां मात्र 34 लोगों ने वोट डाले. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग वोट क्यों डालें? जब हमारी आस्था के साथ सरकार व प्रशासन के लोग खिलवाड़ किया है.मुंगेर में एक युवक की गोली मारकर हत्या भी कर दी. इस मामले में प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की गई है, उसका हम लोग विरोध कर रहे हैं.

पटनाः बिहार के मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत को लेकर मतदान के प्रति लोगों का आक्रोश साफ दिखा.

एक ओर जहां मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में काफी कम संख्या में मतदाता अपने घरों से वोट डालने के लिए निकले, वहीं दूसरी ओर मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत चरौन गांव में लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. लोग इस बात से आक्रोशित हैं कि उनकी आस्था के साथ प्रशासन ने खिलवाड किया है इसलिए वोट नहीं देंगे. 

मुंगेर विधानसभा के चरौन में 4 मतदान केंद्र हैं, जहां लगभग 2300 मतदाता

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर विधानसभा के चरौन में 4 मतदान केंद्र हैं, जहां लगभग 2300 मतदाता हैं, लेकिन यहां मात्र 34 लोगों ने वोट डाले. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग वोट क्यों डालें? जब हमारी आस्था के साथ सरकार व प्रशासन के लोग खिलवाड़ किया है.

लोगों का कहना रहा कि जबर्दस्ती दुर्गा प्रतिमाओं को खींचकर पुलिस प्रशासन ने विसर्जन कराने के लिए दबाव दिया और उन लोगों के साथ न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि मुंगेर में एक युवक की गोली मारकर हत्या भी कर दी. इस मामले में प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की गई है, उसका हम लोग विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर सरकार ने यह संदेश दिया

ग्रामीणों का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर सरकार ने यह संदेश दिया है कि वह लोग वोट नहीं डालें. इसलिए हमलोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया और वोट नहीं डाले. क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया और लोग वोट डालने घरों से नहीं निकले. यहां बता दें कि मुंगेर जिले में दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस से हुई झडप में एक युवक की मौत और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. 

इसबीच एसपी लिपि सिंह एकबार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, डीएम राजेश मीणा और और एसपी लिपि सिंह ने इस घटना पर सफाई देते हुए दो अलग-अलग वीडियो क्लिप जारी किए. इसके बाद से ही लिपि सिंह भी अब लोगों के निशाने पर आ गई हैं. बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले मुंगेर में हुई इस घटना के बाद से लोग लिपी सिंह पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस नाकाम रही है.

नालंदा जिले की रहने वाली लिपि सिंह के पिता आर सी पी सिंह जदयू से राज्यसभा सांसद

मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली लिपि सिंह के पिता आर सी पी सिंह जदयू से राज्यसभा सांसद हैं. लिपी बिहार में फिलहाल प्रशासिक सेवा की अधिकारी हैं. लिपि सिंह के पति सुहर्ष भगत भी आईएएस अफसर हैं, वो फिलहाल बिहार के बांका जिले के जिलाधिकारी हैं.

अब लिपि सिंह को लेकर चर्चा हो रही है कि चुनाव के दौरान नेताओं के रिश्तेदार और करीबियों को ट्रांसफर किया जाता है. लेकिन सत्तारुढ दल के नेता आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह का ट्रांसफर नहीं किया गया. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर लिपि सिंह का ट्रांसफर क्यों नहीं किया गया?

इससे पहले पिछले साल लिपि सिंह मोकामा जिले के बाहुबली और निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर कार्रवाई करके भी चर्चा में आईं थी. विधायक अनंत सिंह को जब वह दिल्ली से लाने गई थीं तो उन्होंने एक विधान पार्षद की गाडी का इस्तेमाल किया था, जिसकी सवारी उनके पिता करते थे और उसपर राज्यसभा का स्टीकर भी सटा हुआ था.

उस वक्त भी अच्छा खासा बवाल हुआ था. विधायक के गांव के घर से एक एके-47 बरामद हुई, जिसके बाद अनंत सिंह को जेल जाना पड़ा है. उस समय अनंत सिंह ने आरोप लगाया था कि आरसीपी सिंह के इशारों पर ही लिपि सिंह ने उन पर कार्रवाई की है. इसतरह लिपी सिंह लगातार सुर्खियों में रही हैं.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020पटनानीतीश कुमारचुनाव आयोगतेजस्वी यादवआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी