Bihar Elections 2020: कांग्रेस-आरजेडी को सता रही है मतगणना के दौरान हेरा-फ़ेरी की आशंका, सुरजेवाला बोले- 35-40 सीट जीतेंगे

By शीलेष शर्मा | Published: November 9, 2020 06:34 PM2020-11-09T18:34:34+5:302020-11-09T18:36:07+5:30

कांग्रेस उप मुख्यमंत्री पद के लिये अपना दावा पेश करेगी। कांग्रेस के आंतरिक आंकलन के अनुसार कल चुनाव परिणामों में 35 से 40 सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है।

Bihar assembly elections 2020 Congress-RJD harassing Ferry counting votes bjp jdu 35-40 win seat | Bihar Elections 2020: कांग्रेस-आरजेडी को सता रही है मतगणना के दौरान हेरा-फ़ेरी की आशंका, सुरजेवाला बोले- 35-40 सीट जीतेंगे

आरजेडी और कांग्रेस कार्यकर्ता मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर तैनात रहेंगे. (file photo)

Highlightsमतगणना केंद्रों की चौकसी तथा संभावित मंत्रिपरिषद में दोनों दलों के बीच होने वाले बँटवारे को लेकर मंथन शुरू हो चुका है.केंद्रीय पर्यवेक्षक अविनाश पांडे ने लोकमत से बातचीत करते हुये कहा कि महागठबंधन की जीत तय है ,क्योंकि लोग बदलाव के पक्ष में हैं। हेरा -फ़ेरी करने की पुरजोर कोशिश करेंगे जिस पर निगाह रखने के लिये हमने ब्यूह रचना तैयार कर ली है।

नई दिल्लीः बिहार चुनाव के नतीजे भले ही मंगलवार को घोषित होंगे लेकिन कांग्रेस और आरजेडी ने मतगणना केंद्रों की चौकसी तथा संभावित मंत्रिपरिषद में दोनों दलों के बीच होने वाले बँटवारे को लेकर मंथन शुरू हो चुका है.

अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवालाकांग्रेस के राज्य के नेताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार कांग्रेस उप मुख्यमंत्री पद के लिये अपना दावा पेश करेगी। कांग्रेस के आंतरिक आंकलन के अनुसार कल चुनाव परिणामों में 35 से 40 सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है।

पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अविनाश पांडे ने लोकमत से बातचीत करते हुये कहा कि महागठबंधन की जीत तय है ,क्योंकि लोग बदलाव के पक्ष में हैं। कांग्रेस इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर लगभग 40 सीटें जीतेगी ,लेकिन इस समय हमारी प्राथमिकता मतगणना केंद्रों की सुरक्षा को लेकर है।

इसका बड़ा कारण भाजपा और जेडीयू मतगणना के समय हेरा -फ़ेरी करने की पुरजोर कोशिश करेंगे जिस पर निगाह रखने के लिये हमने ब्यूह रचना तैयार कर ली है। आरजेडी और कांग्रेस कार्यकर्ता मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर तैनात रहेंगे ,एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो कोई शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

उन्होंने बताया कि परिणाम आने के बाद गठबंधन के सहयोगी सरकार के गठन पर चर्चा करेंगे। हालाँकि सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस परिणामों के बाद जीती सीटों की संख्या के आधार पर उसी अनुपात में मंत्रिपरिषद में जगह देने की मांग करेगी ,इस सूत्र का यह भी कहना था कि परिणाम घोषित होने के बाद मंत्रिपरिषद के गठन में समय लग सकता है लेकिन मुख्यमंत्री और दो तीन मंत्री पहले शपथ ले सकते हैं और बाद में उसका विस्तार किये जाने की संभावना है।  

Web Title: Bihar assembly elections 2020 Congress-RJD harassing Ferry counting votes bjp jdu 35-40 win seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे