बिहार: गया में ट्रेनिंग के दौरान गिरा सेना का विमान, सवार थे दो पायलट

By एस पी सिन्हा | Published: January 28, 2022 05:37 PM2022-01-28T17:37:48+5:302022-01-28T18:05:29+5:30

बिहार के गया जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. बोधगया थाना क्षेत्र में बगदाहा बेली आहर सेना का एक ट्रेनिंग विमान गिर गया. गनीमत रही कि इसमें सवार दोनों पायलट की जान बच गई.

Bihar: Army plane crashed during training in Gaya, two pilots on board safe | बिहार: गया में ट्रेनिंग के दौरान गिरा सेना का विमान, सवार थे दो पायलट

गया में ट्रेनिंग के दौरान गिरा सेना का विमान (प्रतीकात्मत तस्वीर)

पटना: बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में बगदाहा बेली आहर के पास सेना का एक लाइट एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिर गया. फिलहाल सामने आई जानकारी के अनुसार सेना को ट्रेनिंग देने वाले विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह अचानक खेत में गिर गया. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. सेना के इस एयरक्राफ्ट से पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती है.

बताया जाता है कि अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. एयरक्राफ्ट पर प्रशिक्षण के लिए दो पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सेना के जवान ग्रामीणों की मदद से एयरक्राफ्ट को ओटीए मैदान ले आये. 

गया आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास से यह विमान रोज रूटिन ट्रेनिंग की उड़ान भरता है. शुक्रवार सुबह भी ट्रेनिंग के लिये पायलटों ने उड़ान भरी. हालांकि, कुछ ही समय के बाद विमान में तकनीकी खराबी होने के कारण ये अनियंत्रित हो गया और गेहूं के खेत में जा गिरा. 

विमान को गिरता देखकर आस पास के ग्रामीण खेत में पहुंचे. इसके बाद विमान में सवार चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना के कुछ देर बाद आर्मी के पांच जवान भी उन्हें मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और सुरक्षित पायलट को अपने साथ ले गए.

साथ ही खराब विमान बॉडी को भी वह अपने साथ वैन के माध्यम से उठाकर लेकर गए. उधर, जिन लोगों का गेहूं की खेत की फसल बर्बाद हुई है. वह सरकारी मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वह सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें मुआवजा क्षतिपूर्ति दिया जाए. 

Web Title: Bihar: Army plane crashed during training in Gaya, two pilots on board safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे