Coronavirus In Bihar: बिहार में मिला कोरोना वायरस का चौथा मामला, गुजरात से कुछ ही दिन पहले पटना लौटा था मरीज

By विनीत कुमार | Published: March 25, 2020 09:14 AM2020-03-25T09:14:47+5:302020-03-25T09:21:45+5:30

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण का चौथा मामला सामने आया है। फिलहाल प्रशासन इस शख्स के ट्रेवल हिस्ट्री की भी जांच कर रही है।

Bihar: Another person test positive for Coronavirus in Patna total number of cases rise to 4 in state | Coronavirus In Bihar: बिहार में मिला कोरोना वायरस का चौथा मामला, गुजरात से कुछ ही दिन पहले पटना लौटा था मरीज

बिहार में मिला कोरोना का चौथा मरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में मिला कोरोना संक्रमण का चौथा मामला, 29 साल है शख्स की उम्रगुजरात के भावनगर से पटना लौटा था शख्स, देश में अब तक इस बीमारी से जा चुकी है 11 की जान

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में एक शख्स के कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इसकी उम्र 29 साल है और ये हाल में गुजरात के भावनगर से पटना आया है। फिलहाल इसकी ट्रेवल हिस्ट्री की और जांच प्रशासन द्वार की जा रही है।

गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लक्ष्य से लॉकडाउन की घोषणा इसी सोमवार से कर दी गई थी। बिहार सरकार ने अन्य राज्यों से लौट रहे प्रदेशवासियों के रहने की अस्थाई व्यवस्था उनके गांवों में स्थित विद्यालय भवनों में करने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया है। बता दें कि बिहार में कोरोना से अब तक एक शख्स की मौत हुई है।


इससे पूर्व मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं।

Web Title: Bihar: Another person test positive for Coronavirus in Patna total number of cases rise to 4 in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे