बिहार : अदालत जाते समय अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:12 IST2021-12-07T20:12:33+5:302021-12-07T20:12:33+5:30

Bihar: Advocate shot dead while going to court | बिहार : अदालत जाते समय अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

बिहार : अदालत जाते समय अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज, सात दिसंबर बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना अंतर्गत पोखर भिंडा पुल के समीप मंगलवार को अदालत जाने के क्रम में एक अधिवक्ता की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मृतक अधिवक्ता का नाम राजेश पांडेय है।

उन्होंने बताया कि कुचायकोट थाना अंतर्गत खुटवनीया गांव निवासी पांडेय मोटरसाइकिल से गोपालगंज जिला मुख्यालय आ रहे थे तभी पोखर भिंडा पुल के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने अधिवक्ता को गोली मार दी और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि अधिवक्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। कुमार ने बताया कि इस वारदात में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी जारी है।

इस वारदात के विरोध में गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के वकीलों ने मोनिया बाबा चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया जिससे घंटों आवागमन ठप रहा। बाद में प्रशासन के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Advocate shot dead while going to court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे