बिहार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, कड़ी सुरक्षा में कथा सुनाएंगे बागेश्वर सरकार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 5, 2023 09:26 PM2023-05-05T21:26:11+5:302023-05-05T21:27:33+5:30

आयोजकों के मुताबिक इस कथा कार्यक्रम में 13 से 14 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए 3 लाख स्क्वायर फीट में विशेष पंडाल बनाया जा रहा है। इसिलिए प्रशासन कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। आयोजन स्थल पर 13 से 17 मई तक दमकल की गाड़ियां और मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी ताकी किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Bihar Administration alert regarding Dhirendra Krishna Shastri's program tight security arrangements | बिहार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, कड़ी सुरक्षा में कथा सुनाएंगे बागेश्वर सरकार

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)

Highlightsधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचेंगेनौबतपुर प्रखंड के तरेतपाली गांव के पास बन रहे भव्य पंडाल में कथा सुनाएंगेजिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर आयोजन मंडल से कार्यक्रम की रूपरेखा मांगी है

पटना: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचेंगे। उनकी बिहार यात्रा पहले से ही चर्चा में है और इसिलिए प्रशासन कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 से 17 मई तक नौबतपुर प्रखंड के तरेतपाली गांव के पास बन रहे भव्य पंडाल में हनुमत कथा सुनाएंगे। कथा के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है इसलिए  जिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर आयोजन मंडल से कार्यक्रम की रूपरेखा मांगी है।

भीड़ प्रबंधन सही तरीके से करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। भीड़ अधिक होने पर वाहनों की पार्किंग, भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों से जाम की स्थिति नहीं हो, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पंडाल के अंदर और बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी।

कथा के आयोजन स्थल पर 13 से 17 मई तक दमकल की गाड़ियां और मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी ताकी किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेडिकल टीम में डॉक्टरों के साथ पारा मेडिकल स्टॉफ भी रहेंगे।

आयोजकों के मुताबिक इस कथा कार्यक्रम में 13 से 14 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए 3 लाख स्क्वायर फीट में विशेष पंडाल बनाया जा रहा है। 200 बीघा में कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है साथ ही महाप्रसाद के लिए 60 काउंटर खोले जाएंगे। कथा समिति के लोगों का यह मानना है कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, नेपाल सहित देश के कई राज्यों से भारी संख्या में दर्शनार्थी बागेश्वरी धाम के बाबा को सुनने पहुंचेंगे। 

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर हिंदू राष्ट्र की स्थापना की बात करते हैं। इसे लेकर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव उन्हें चेतावनी भी दे चुके हैं। तेज प्रताप ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सांप्रदायिक बयानबाजी करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। अब तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर बाबा बागेश्वरधाम धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर विरोध जताया है। न्होंने कहा कि डीएसएस (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) हमारा संगठन है। हिंदु-मुस्लिम-सिख-ईसाई हम सब हैं भाई-भाई। हमारा ताकत भी देख लेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि हमारी सेना पूरी तरह तैयार है, वो शायद भूल रहे हैं कि बिहार में सरकार किनकी है।

Web Title: Bihar Administration alert regarding Dhirendra Krishna Shastri's program tight security arrangements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे