बिहारः भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: October 13, 2018 11:53 AM2018-10-13T11:53:17+5:302018-10-13T11:53:17+5:30

शुक्रवार शाम बिहार के भभुआ रोड रेलवे स्‍टेशन पर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस आई थी। ट्रेन स्‍टेशन पर रुकी तो कुछ लोग दूसरी तरफ से भी उतरने लगे।

Bihar: A painful accident at Bhabhua road railway station, five people killed by train | बिहारः भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत

बिहारः भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत

पटना, 13 अक्टूबरःबिहार के भभुआ रोड रेलवे स्‍टेशन पर शुक्रवार शाम एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा भभुआ रोड स्टेशन के पास हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री बनारस से रांची की ओर जा रही 18612 इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए जा रहे थे। सभी गलत रास्ते से जा रहे थे। तभी ये लोग मुगलसराय की ओर से आ रही हावडा-लालकुआं एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक ने दम तोड़ दिया।

इस हादसे के बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बताया जाता है कि शुक्रवार शाम बिहार के भभुआ रोड रेलवे स्‍टेशन पर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस आई थी। ट्रेन स्‍टेशन पर रुकी तो कुछ लोग दूसरी तरफ से भी उतरने लगे। इसी दौरान वहां से लालकुआं एक्‍सप्रेस स्टेशन पार कर रही थी। यात्रियों को लालकुआं एक्‍सप्रेस की स्‍पीड का अंदाजा नहीं लगा और पांच यात्री ट्रेन से कट गये।

इस हादसे में चार अन्‍य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर रेलवे के बड़े अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। सभी मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Web Title: Bihar: A painful accident at Bhabhua road railway station, five people killed by train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे