बिहार: सारण जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार, होम्योपैथी दवा और चीनी से बनाते थे शराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 24, 2022 07:57 AM2022-12-24T07:57:10+5:302022-12-24T08:08:17+5:30

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि राज्य पुलिस द्वारा गठित एक विशेष जांच दल ने एक होम्योपैथी कंपाउंडर को पकड़ा, जो जहरीली शराब त्रासदी का कथित तौर पर मास्टरमाइंड था

Bihar 5 people arrested in the Saran hooch used to make liquor with homeopathy medicine | बिहार: सारण जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार, होम्योपैथी दवा और चीनी से बनाते थे शराब

बिहार: सारण जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार, होम्योपैथी दवा और चीनी से बनाते थे शराब

Highlightsनकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की खाली बोतलें भी बरामद की गईं।आरोपी होम्योपैथी दवा और चीनी मिलाकर नकली शराब बनाता था।आरोपी ने भी इसी शराब का सेवन किया था, लेकिन इलाज के बाद वह बच गया था।

पटना/सारणः बिहार पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सारण जहरीली शराब कांड के सिलसिले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि राज्य पुलिस द्वारा गठित एक विशेष जांच दल ने एक होम्योपैथी कंपाउंडर को पकड़ा, जो जहरीली शराब त्रासदी का कथित तौर पर मास्टरमाइंड था। इस जहरीली शराब कांड में 38 लोगों की जान चली गई थी।

नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की खाली बोतलें भी बरामद की गईं

संतोष कुमार ने कहा, ‘‘पुलिस ने एक वाहन जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश से रसायन लाने और सारण में मसरख एवं उसके आसपास शराब की आपूर्ति करने के लिए किया जाता था। नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की खाली बोतलें भी बरामद की गईं।’’

होम्योपैथी दवा और चीनी मिलाकर नकली शराब बनाते थे

एसआईटी ने इस मामले में पहले नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला कि मास्टरमाइंड (मुख्य आरोपी) अपने साथियों की मदद से होम्योपैथी दवा और चीनी मिलाकर नकली शराब बनाता था। वे (आरोपी) सारण जिले के कई इलाकों में अपने विक्रेताओं या सहयोगियों के माध्यम से अवैध शराब की आपूर्ति करते थे।’’

आरोपी ने भी इसी शराब का सेवन किया था, लेकिन इलाज के बाद वह बच गया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे सारण जिले में होम्योपैथी दवाओं से बनी नकली शराब की आपूर्ति करते थे और एक आरोपी ने भी इसी शराब का सेवन किया था, लेकिन इलाज के बाद वह बच गया। इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए इस आरोप का खंडन किया कि सारण जिले के एक पुलिस थाने में रखी ‘स्पिरिट’ जहरीली शराब कांड के लिए जिम्मेदार थी।

Web Title: Bihar 5 people arrested in the Saran hooch used to make liquor with homeopathy medicine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे