बिहार: पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला कर 40 लाख रुपये लूटे

By भाषा | Updated: July 12, 2021 16:54 IST2021-07-12T16:54:21+5:302021-07-12T16:54:21+5:30

Bihar: 40 lakh rupees looted by attacking petrol pump worker | बिहार: पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला कर 40 लाख रुपये लूटे

बिहार: पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला कर 40 लाख रुपये लूटे

औरंगाबाद, 12 जुलाई बिहार में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत मधुपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को घायल कर सोमवार को बदमाशों ने करीब 40 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जीटी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप की उक्त राशि को उसका कर्मचारी रामनिवास सिंह बैंक में जमा कराने ले जा रहा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने सिंह को रोककर रुपये छीनने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि सिंह के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया और पैसे से भरा थैला लूटकर फरार हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी की बांह में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए समीपवर्ती रोहतास जिले के नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: 40 lakh rupees looted by attacking petrol pump worker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे