लाइव न्यूज़ :

बिहार में जहरीली शराब पीने से 10 मरे, तेजस्वी यादव और भाजपा अध्यक्ष जायसवाल ने नीतीश सरकार पर किए हमले

By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2021 15:39 IST

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम में लगे जिम्मेदार बडे़ अधिकारियों के ऊपर भी गाज गिराने की मांग करते हुए कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए यह बेहद जरूरी हो गया है कि बडे़ अधिकारियों की बर्खास्तगी हो.

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए राज्य की व्यवस्था पर सवाल कर दिया है. शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई तो होना ही चाहिए.संजय जायसवाल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी.

पटनाः बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई करीब 10 लोगों की मौत को लेकर अब सूबे की सियासत गर्मा गई है.

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ अब सहयोगी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी नीतीश सरकार को खरी-खरी सुना दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी ऐसे काम में शामिल हैं उनके ऊपर तो कार्रवाई होना ही चाहिए. जबकि तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए राज्य की व्यवस्था पर सवाल कर दिया है. 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम में लगे जिम्मेदार बडे़ अधिकारियों के ऊपर भी गाज गिराने की मांग करते हुए कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए यह बेहद जरूरी हो गया है कि बडे़ अधिकारियों की बर्खास्तगी हो.

उन्होंने कहा कि जहां-जहां यह घटनाएं हुई हैं, वहां शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई तो होना ही चाहिए, साथ ही साथ उन जिलों में पुलिस के अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई किया जाना चाहिए. संजय जायसवाल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी.

उन्होंने कहा कि कोई भी कानून आता है तो उसका उल्लंघन भी होता है और केवल इसलिए उस कानून को खत्म नहीं किया जा सकता. कानून इसीलिए बना है ताकि लोगों के ऊपर कार्रवाई हो सके. संजय जयसवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी.

उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों की जवाबदेही कर उनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए, कुछ अधिकारियों की बर्खास्तगी भी जरूरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऐसा कहते रहे हैं, लेकिन अब इसे अमल में लाने की जरूरत है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबाअर फिर से शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि “शब्द नहीं है क्या कहूं? शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से एक दिन में ही 10 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री जी को आंकड़ों, तथ्यों के साथ यथास्थिति से अवगत कराते हैं तो वह आगबबूला हो जाते हैं. दोषी अधिकारियों पर कारवाई की बात करते है तो वो भ्रष्ट बाबुओं के संरक्षक बन जाते है.”

यहां बता दें कि, बिहार के नवादा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिले में होली के अवसर पर कुछ लोगों द्वारा शराब का सेवन किया गया था. जिसके बाद उनकी तबियात अचानक से खराब होने लगी और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. नवादा जिले में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई है तो वहीं बेगूसराय जिले में 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं इससे पहले मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिले में भी जहरीली शराब से मौत होने की खबर सामने आई है.

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटनाभारतीय जनता पार्टीजेडीयूआरजेडीतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो