बिहार: जदयू का दामन छोड़ नए पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाह का बड़ा दावा, बोले- "'2024 में पीएम को चुनौती देने की ताकत किसी में नहीं...''

By एस पी सिन्हा | Published: February 21, 2023 05:05 PM2023-02-21T17:05:16+5:302023-02-21T17:07:11+5:30

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पूरे देश में विपक्ष के दर्जनों प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घूम रहे हैं, लेकिन किसी का एक दूसरे से कोई तारतम्य नहीं है।

Big claim of Upendra Kushwaha who left JDU and formed a new party said No one has the power to challenge the PM in 2024 | बिहार: जदयू का दामन छोड़ नए पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाह का बड़ा दावा, बोले- "'2024 में पीएम को चुनौती देने की ताकत किसी में नहीं...''

फाइल फोटो

Highlightsसीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयानउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 में पीएम मोदी को चुनौती देने वाला कोई नहीं है उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में शामिल होने के सवाल पर साधी चुप्पी

पटना: बिहार में जदयू को छोड़ राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी बनाकर उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उपेंद्र कुशवाहा ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की बातों पर उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्ष के दर्जनों प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घूम रहे हैं, लेकिन किसी का एक दूसरे से कोई तारतम्य नहीं है।

उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर एक बार फिर सवाल उठाया। तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर ललन सिंह के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी फैसला करे कि नीतीश कुमार और ललन सिंह में कौन बड़ा नेता है? उन्होंने कहा कि जदयू में अब तक हम लोग यही सुनते रहे कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं।

नीतीश कुमार ने जो कह दिया उसे सब को मानना पड़ेगा। नीतीश कुमार के बाद जब मैंने टिप्पणी की तो मुझे दल से बाहर होना पड़ा। उनकी बात जिस रूप में आई, उन्होंने कोई बंद कमरे में बात नहीं कही। 

सार्वजनिक मंच से कई बार कहा। यहां तक कि विधानमंडल दल की बैठक में तमाम विधायकों के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया कि अगला नेतृत्व अब तेजस्वी यादव के हाथ में होगा। इस घोषणा के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि मैंने कब कहा? ऐसे में सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं या ललन सिंह? यह तो तय करना पड़ेगा। 

दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को कहा था कि 2025 चुनाव की बात बाद में करेंगे। पहले 2024 का लोकसभा चुनाव है। 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए बनाए जाने के सवाल पर ललन सिंह अपने नीतीश कुमार की घोषणा से अलग बात करते दिखे थे।

इस बीच आज उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जदयू के कई लोग हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही नामों का भी ऐलान होगा। उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू को खाली घर बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने आज तक पार्टी में कोई सेकेंड लाइन नेता तैयार नहीं किया है। यह बेहद चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि वे बिहार में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके लिए वे पश्चिम चंपारण से बिहार यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान अगले लोकसभा चुनाव के पहले एनडीए में जाने को लेकर वह चुप्पी साधे रहे।

Web Title: Big claim of Upendra Kushwaha who left JDU and formed a new party said No one has the power to challenge the PM in 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे