कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौत
By भाषा | Updated: April 6, 2021 23:00 IST2021-04-06T23:00:06+5:302021-04-06T23:00:06+5:30

कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौत
आगरा छह अप्रैल उत्तर प्रदेश में आगरा के बाह थाना क्षेत्र में एक कार ने मंगलवार को एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि किंदरपुरा गांव निवासी रामभरोसे साइकिल से बाजार गए थे लेकिन उन्हें एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद कार चालक भागने में कामयाब रहा।
इस संबंध में थाना बाह के निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि कार चालक की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।