ओडिशा: बीजेडी सुप्रीमो नवीन पटनायक ने लगातार 5वीं बार ली सीएम पद की शपथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2019 10:55 AM2019-05-29T10:55:48+5:302019-05-29T10:57:36+5:30

बीजेडी ने इस बार राज्य के 21 लोकसभा सीटों में 12 पर जीत हासिल की। वहीं, 147 सदस्यों वाले विधानसभा में भी पार्टी ने 112 सीटों पर कब्जा जमाया।

Bhubaneswar: Naveen Patnaik takes oath as the Chief Minister of Odisha. This is his 5th consecutive term as the Chief Minister. | ओडिशा: बीजेडी सुप्रीमो नवीन पटनायक ने लगातार 5वीं बार ली सीएम पद की शपथ

नवीन पटनायक ओडिशा में 5वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं।

Highlightsबीजेपी ने 23 सीटें जीती जबकि कांग्रेस पार्टी केवल 9 सीटों पर जीत हासिल कर सकी। नवीन पटनायक पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के बेटे हैं।

ओडिशा में बीजेडी सुप्रीमो  नवीन पटनायक ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह लगातार पांचवीं बार हैं जब पटनायक मुख्यमंत्री बने हैं। 


चुनाव में बीजेडी को मिली बड़ी सफलता 

बता दें कि बीजेडी ने इस बार राज्य के 21 लोकसभा सीटों में 12 पर जीत हासिल की। वहीं, 147 सदस्यों वाले विधानसभा में भी पार्टी ने 112 सीटों पर कब्जा जमाया। बीजेपी ने 23 सीटें जीती जबकि कांग्रेस पार्टी केवल 9 सीटों पर जीत हासिल कर सकी। एक सीट निर्दलीय और एक सीपीआई (एम) के खाते में गया।

नवीन पटनायक पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के बेटे हैं। उन्होंने 1997 में जनता दल से अलग होकर बीजेडी पार्टी का गठन किया था। नवीन पटनायक इसके बाद पहली बार 2000 में मुख्यमंत्री बने और उनका बीजेपी से 2009 तक गठबंधन रहा था।

Web Title: Bhubaneswar: Naveen Patnaik takes oath as the Chief Minister of Odisha. This is his 5th consecutive term as the Chief Minister.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे