BHOPAL: राजधानी बनेगा स्लम फ्री कलेक्टर ने की अफसरों के साथ बैठक, रहवासियों को पक्के आवास देने को लेकर बना विशेष प्लान

By आकाश सेन | Published: November 29, 2023 04:39 PM2023-11-29T16:39:04+5:302023-11-29T16:39:04+5:30

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अब स्लम फ्री बनने की ओर अग्रसर है। यही कारण है कि भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने अफसरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

BHOPAL will become slum free. Collector held meeting with officers, special plan made to provide p | BHOPAL: राजधानी बनेगा स्लम फ्री कलेक्टर ने की अफसरों के साथ बैठक, रहवासियों को पक्के आवास देने को लेकर बना विशेष प्लान

BHOPAL: राजधानी बनेगा स्लम फ्री कलेक्टर ने की अफसरों के साथ बैठक, रहवासियों को पक्के आवास देने को लेकर बना विशेष प्लान

Highlightsभोपाल को स्लम फ्री बनाने की तैयारी। कलेक्टर भोपाल ने ली महत्वपूर्ण बैठक।स्लम क्षेत्रों की जनाकारी जुटाने के अधिकारियों को निर्देश

भोपाल विकास प्राधिकरण के दफ्तर में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई  बैठक में सुराज नीति 2023 के तहत स्लम के रहवासियों को पक्के आवास देने को लेकर चर्चा की गई और इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया गया ।

बैठक में BDA द्वारा 30 वर्ष से अधिक पुरानी योजनाओं पर “मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022 के तहत 4 योजनाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन हुआ।  सुराज नीति के तहत ईडब्ल्यूएस इमारतों की ऊँचाई 12 मीटर होगी।  जी प्लस 3 इमारतों का निर्माण भी किया जाएगा । .

बताया जा रहा है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में मौजूद अफसरों को भोपाल के सभी स्लम क्षेत्रों को चिन्हित कर परिवारों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए है। ऐसे में अब अफसरों को राजधानी के स्लम क्षेत्रों को चिन्हित कर परिवारों की जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध कराना होगी।

Web Title: BHOPAL will become slum free. Collector held meeting with officers, special plan made to provide p

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे