Bhopal Crime: भोपाल में ज्वेलर के घर में फिल्मी स्टाइल में लूट, महिला को चाकू अड़ाया, मारपीट भी की, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By आकाश सेन | Published: January 4, 2024 10:22 PM2024-01-04T22:22:57+5:302024-01-04T22:29:03+5:30

भोपाल : बुधवार शाम ई-4 अरेरा कालोनी स्थित सराफा कारोबारी के बंगले में घुसकर तीन बदमाशों ने की थी लूट। सराफा कारोबारी 01 करोड़ रुपये लूट की बात कह रहा, वहीं पुलिस छ लाख नकद की जब्ती की बात कह रही है ।

Bhopal Crime: Robbery in jeweler's house in Bhopal in film style, woman was stabbed and even beaten, police arrested the accused. | Bhopal Crime: भोपाल में ज्वेलर के घर में फिल्मी स्टाइल में लूट, महिला को चाकू अड़ाया, मारपीट भी की, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhopal Crime: भोपाल में ज्वेलर के घर में फिल्मी स्टाइल में लूट, महिला को चाकू अड़ाया, मारपीट भी की, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Highlightsज्वेलर के घर के पास ही रहता था एक आरोपी।पुलिस गुरुवार दोपहर एक आरोपित को लेकर ज्वेलर के बंगले पर पहुंची।भोपाल सराफा महासंघ के अध्यक्ष हैं फरियादी सुशील धनवानी।

राजधानी  भोपाल के पॉश इलाके ई-4 अरेरा कॉलोनी में  फिल्मी स्टाईल में लूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । जहां मात्र दस मिनिट में ही तीन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है । घटना बुधवार की है जहां ज्वेलर के घर पर तीन नकाबपोश बदमाश पेंट करने की मशीन उठाने के बहाने घर में दाखिल हुए और इसके बाद ज्वेलर की पत्नी के गले से चाकू अड़ाकर जेवलरी और नकदी लूट ले गए। 

 घटना अरेरा कॉलोनी के बंगला नंबर E- 4/237 की है । जहां ज्वेलर सुशील उर्फ सुनील धनवानी रहते हैं। उनकी न्यू मार्केट में अनमोल ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। सुनील के घर रिनोवेशन और पेंटिंग का काम चल रहा है। रात में सुनील की पत्नी कीर्ति धनवानी घर में अकेली थीं। उसी समय बदमाश घर में दाखिल हुए ज्वेलर की पत्नी के गले पर चाकू अड़ाया और अलमारी की चाबी मांगी पत्नी ने  चाबी पास नहीं होने की बात कही तो बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़ा। और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए ।

महिला की चीख-पुकार सुनने के बाद गार्ड और आसपास मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वह मेन रोड पर पान की गुमठी चलाता है। देर रात पुलिस ने दो और संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे बैग मिले हैं। 

घटना के बाद फरियादी ने एक करोड़ की लूट की बात पुलिस बताई थी । लेकिन मामले का खुलासा हुआ तो छ लाख रुपये चोरी होने की बात सामने आई। जिसको लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है आरोपियों से छ लाख रुपये बरामद कर लिए गए है । फरियादी ने डर और सहमे होने की वजह से एक करोड़ रुपये की चोरी होने की बात कही थी 

गिरोह का मास्टरमाईंड अमरावती का रहने वाला है । जिसके उपर पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज है । पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने वारदात के पहले रैकी भी की थी और किसी करीबी ने ही पूरी जानकारी आरोपियों को दी थी । जिसके लिए पूछताछ आरोपियों से जारी है । 

फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है । पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में पुरानी वारदात कों खुलासा हो सकता है ।

Web Title: Bhopal Crime: Robbery in jeweler's house in Bhopal in film style, woman was stabbed and even beaten, police arrested the accused.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे