Bhopal BRTS: भोपाल बीआरटीएस कॉरिडोर होगा खत्म, CM मोहन का बड़ा फैसला

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 26, 2023 07:54 PM2023-12-26T19:54:28+5:302023-12-26T19:57:30+5:30

भोपाल में ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए 12 साल पहले जिस कॉरिडोर को बनकर तैयार किया गया था । उस बीआरटीएस कॉरिडोर को खत्म किया जाएगा ।मुख्यमंत्री मोहन ने आज मंत्रालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने पर चर्चा की और उसके बाद आम सहमति के बाद बीआरटीएस को खत्म करने का फैसला लिया।

Bhopal BRTS corridor will end, big decision of CM Mohan | Bhopal BRTS: भोपाल बीआरटीएस कॉरिडोर होगा खत्म, CM मोहन का बड़ा फैसला

Bhopal BRTS: भोपाल बीआरटीएस कॉरिडोर होगा खत्म, CM मोहन का बड़ा फैसला

Highlightsभोपाल का बीआरटीएस होगा खत्म रजधानी के ट्रैफिक को लेकर मोहन सरकार का बड़ा फैसला

भोपाल बीआरटीएस होगा खत्म

बीआरटीएस कॉरिडोर बन जाने के कारण सिर्फ सिटी बस, एंबुलेंस और वीआईपी गाड़ी की आवाजाही होती थी। बीआरटीएस कॉरिडोर कई जगह पर खाली रहता था और उसके आसपास लंबा ट्रैफिक जाम के हालात हो जाते थे।

 2011 में 247 करोड़ से बीआरटीएस कॉरिडोर प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी इस प्रोजेक्ट पर अब तक 500 करोड रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। बीआरटीएस कॉरिडोर के बन जाने के बाद ट्रैफिक जाम के बनते हालातो को लेकर कई बार कॉरिडोर को खत्म किए जाने को लेकर चर्चा हुई। लेकिन मोहन यादव ने राजधानी के विकास को लेकर आज अपनी पहली बैठक में बड़ा फैसला करते हुए बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने के आदेश जारी कर दिए। बीआरटीएस की लंबाई के तहत अलग-अलग हिस्सों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का काम किया होगा।  सरकार के इस फैसले से व्यस्त मार्गों पर यह ट्रैफिक का दबाव कम होगा और परिवहन आसान बनेगा।

बीआरटीएस की जगह सेंट्रल रोड डिवाइडर  बनेगा 

बैठक में तय हुआ कि बीआरटीएस की जगह पर सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाया जाए। बीआरटीएस के कई हिस्सों में डेडीकेटेड कॉरिडोर और दूसरे हिस्सों में वाहनों की आवाजाही से जुड़े मामलों को लेकर भी चर्चा हुई।

तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी मांगी थी तकनीकी रिपोर्ट

 कांग्रेस सरकार में भी तकनीकी सलाहकारों से बीआरटीएस कारीडोर को खत्म किए जाने को लेकर लिया गया था सुझाव। तत्कालीन कमलनाथ सरकार के समय बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने को लेकर तकनीकी जानकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन लंबे समय से भोपाल के लोग इसकी मांग कर रहे थे कि कॉरिडोर को खत्म कर ट्रैफिक को आसान बनाया जाए।  मोहन सरकार ने आज भोपाल के लोगों की मांग को पूरा करते हुए बड़ा फैसला लिया है। इससे भोपाल की 25 लाख से ज्यादा की आबादी को फायदा होगा।
 

Web Title: Bhopal BRTS corridor will end, big decision of CM Mohan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे