साध्वी प्रज्ञा के फिर बिगड़े बोल, कहा- वह हेमंत करकरे को देशभक्त नहीं मानती क्योंकि...

By दीप्ती कुमारी | Published: June 26, 2021 08:23 AM2021-06-26T08:23:28+5:302021-06-26T08:23:28+5:30

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर फिर अपने विववादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं । एक फिर उन्होंने मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस ऑफिसर हेमंत करकरें को लेकर विवादित बातें कही हैं ।

bhopal bjp mp pragya thakur targets martyred cop hemant karkare again | साध्वी प्रज्ञा के फिर बिगड़े बोल, कहा- वह हेमंत करकरे को देशभक्त नहीं मानती क्योंकि...

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसाध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मेरे बारे में जानकारी हासिल करने के लिए करकरे ने मेरे आचार्य की उंगलियां तोड़ दी प्रज्ञा ने कहा कि क्या यह लोकतंत्र है उन्होंने कहा कि मैं हेमंत करकरे को देशभक्त नहीं मानती

भोपाल :  भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है । इस बार उन्होंने मुंबई हमले में शहीद हुए एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर विवादित बातें कही है । 

प्रज्ञा ने कुछ साल पहले कहा था कि उनके श्राप के कारण ही महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर करकरे की मौत हुई ।  इस बयान के कारण उन्हें और उनकी पार्टी को तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा था । हालांकि प्रज्ञा के रुख में इससे भी कोई बदलाव नहीं आया है । उन्होंने फिर कहा कि वह हेमंत करकरे को देशभक्त नहीं मानती।

प्रज्ञा ने कहा हेमंत करकरे कुछ लोगों के लिए देशभक्त हो सकते लेकिन  असली देशभक्त अलग सोचते हैं । करकरे ने  मेरे बारे में जानकारी हासिल करने और डर का  माहौल बनाने के लिए मेरे आचार्य-शिक्षक की उंगलियों और पसलियों को तोड़ा था ।

उन्होंने कहा भारत में आपातकाल पहली बार 1975 में लागू किया गया था । 2008 के मालेगांव केस में जब मुझे गिरफ्तार किया गया तब ऐसे ही स्थिति थी। आपको बता दें कि प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भी देशभक्त कहा था । उनके इस बयान की पीएम मोदी ने भी आलोचना की थी और कहा था कि वह मन से प्रज्ञा को कभी माफ नहीं कर पाएंगे। ऐसे पहली बार नहीं जब प्रज्ञा ने इस तरह का बयान दिया हो , इससे पहले भी अनेक मौको पर उन्होंने विवादित बयान दिया है ।
 

Web Title: bhopal bjp mp pragya thakur targets martyred cop hemant karkare again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे