Pawan Singh: 'आरजेडी और आप पवन सिंह के पीछे', आरा-वैशाली या दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव

By धीरज मिश्रा | Published: March 4, 2024 04:58 PM2024-03-04T16:58:01+5:302024-03-04T17:00:56+5:30

Bhojpuri Star Pawan Singh: आसनसोल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा। टीएमसी ने विरोध किया। सोशल मीडिया पर पवन के खिलाफ प्रचार किया गया।

bhojpuri power star pawan singh rjd aam aadmi party asansol aara vaishali delhi contest elections manoj tiwary | Pawan Singh: 'आरजेडी और आप पवन सिंह के पीछे', आरा-वैशाली या दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव

फाइल फोटो

Highlightsपवन सिंह बिहार या दिल्ली की इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पवन सिंह ने की मुलाकातपवन सिंह को आरजेडी और आम आदमी पार्टी ने दिया ऑफर

Bhojpuri  Star Pawan Singh: आसनसोल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा। टीएमसी ने विरोध किया। सोशल मीडिया पर पवन के खिलाफ प्रचार किया गया। 24 घंटे के भीतर पवन ने आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया। सोमवार को वह दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वह बिहार के आरा से चुनाव लड़ेंगे। इस पर पवन ने कहा कि यह तो समय बताएगा। सब अच्छा होगा। इधर, सूत्रों के हवाले खबर सामने आई है कि बीजेपी की टिकट लौटाने के बाद पवन के पीछे आरजेडी और आम आदमी पार्टी लग गई है।

सूत्रों का कहना है कि आरजेडी ने पवन को आरा, वैशाली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। आम आदमी पार्टी पवन को मनोज तिवारी के खिलाफ लड़वाना चाहती है। 

नड्डा से मुलाकात के बाद क्या बोले पवन सिंह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पवन सिंह ने कहा कि हमारी बात हो गई है मैंने अपनी बात उनके सामने रख दी है। आगे जो भी होगा अच्छा होगा। चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि ये समय बताएगा। कुछ भी होगा मैं आपको शेयर करूंगा।

मालूम हो कि पवन सिंह आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। हालांकि, पवन सिंह ने इसे स्वीकार किया। लेकिन, सोशल मीडिया पर विरोध और चुनाव में नुकसान के चलते उन्होंने इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

अब जेपी नड्डा के साथ क्या बात हुई है। पवन इस पर भी नहीं बोले हैं। देखना होगा कि क्या कमल का दामन छोड़ पवन सिंह लालटेन या झाड़ू की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

Web Title: bhojpuri power star pawan singh rjd aam aadmi party asansol aara vaishali delhi contest elections manoj tiwary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे