भिवानी हत्याकांड: नासिर-जुनैद हत्या के आरोपी मोनू राणा और गोगी गिरफ्तार, 10 हजार का था इनाम

By अंजली चौहान | Published: April 14, 2023 10:40 AM2023-04-14T10:40:58+5:302023-04-14T10:42:54+5:30

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब से कुछ ही देर में आईजीपी भरतपुर और एसपी भरतपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

Bhiwani killings Monu Rana and Gogi accused of Nasir-Junaid murder arrested reward of 10 thousand | भिवानी हत्याकांड: नासिर-जुनैद हत्या के आरोपी मोनू राणा और गोगी गिरफ्तार, 10 हजार का था इनाम

फाइल फोटो

Highlightsभिवानी में हुए हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार मोनू और गोगी को भरतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार भिवानी में नारिस और जुनैद की जिंदा जलाकर कर दी गई थी हत्या

भिवानी हत्याकांड: हरियाणा के भिवानी में हुए दर्दनाक हत्याकांड मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। भरतपुर पुलिस ने नासिर और जुनैद के अपहरण और हत्या के मामले में फरार आरोपी मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों पर 10 हजार का इनाम था। 

जानकारी के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब से कुछ ही देर में आईजीपी भरतपुर और एसपी भरतपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

क्या है भिवानी हत्याकांड मामला?

गौरतलब है कि इसी साल 15 फरवरी को जुनैद और नासिर जिनकी उम्र 35 और 25 साल थी वह गायब हो गए थे। लापता होने के अगले दिन 16 फरवरी को दोनों का शव पुलिस को बरामद हुआ था जो बुरी तरह से जला हुआ था।

दोनों के शव हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में मिला था। पुलिस के अनुसार, दोनों की हत्या का आरोपी मोनू है, जो कि बजरंग दल का मंडल अध्यक्ष है। मामले में पुलिस ने बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने नारिस और जुनैद को गाड़ी में आग लगाकर मार डाला था। दोनों मृतक राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। 

Web Title: Bhiwani killings Monu Rana and Gogi accused of Nasir-Junaid murder arrested reward of 10 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे