भीमा कोरेगांव: बॉम्बे हाईकोर्ट ने वरवरा राव, अरुण फरेरा और वर्नोन गोंजाल्विस को डिफॉल्ट जमानत देने से इनकार किया

By विशाल कुमार | Published: May 4, 2022 11:33 AM2022-05-04T11:33:26+5:302022-05-04T11:36:23+5:30

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भीमा कोरेगांव मामले के आठ आरोपियों को 1 दिसंबर, 2021 को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जबकि एक अन्य सह-आरोपी सुधा भारद्वाज को जमानत दे दी गई थी।

bhima-koregaon-bombay-high-court-rejects-default-bail-plea-varavara-rao-arun-ferreira-vernon-gonsalves | भीमा कोरेगांव: बॉम्बे हाईकोर्ट ने वरवरा राव, अरुण फरेरा और वर्नोन गोंजाल्विस को डिफॉल्ट जमानत देने से इनकार किया

भीमा कोरेगांव: बॉम्बे हाईकोर्ट ने वरवरा राव, अरुण फरेरा और वर्नोन गोंजाल्विस को डिफॉल्ट जमानत देने से इनकार किया

Highlightsहाईकोर्ट ने कहा कि आरोपियों के दावे के विपरित फैसले में कोई तथ्यात्मक गलती नहीं थी।हाईकोर्ट ने आठ आरोपियों को 1 दिसंबर, 2021 को जमानत देने से इनकार कर दिया था।एक अन्य सह-आरोपी सुधा भारद्वाज को डिफॉल्ट जमानत दे दी गई थी।

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को भीमा कोरेगांव मामले के तीन आरोपियों वरवरा राव, अरुण फरेरा और वर्नोन गोंजाल्विस की डिफॉल्ट जमानत की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें हाईकोर्ट के दिसंबर 2021 के फैसले की समीक्षा करने की मांग की गई थी।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि आरोपियों के दावे के विपरित फैसले में कोई तथ्यात्मक गलती नहीं थी।

पीठ ने कहा कि जमानत की अर्जी कोर्ट के सामने नहीं रखी गई। इसलिए हम इस बात से सहमत नहीं हो सकते कि तथ्यात्मक गलती थी। क्षेत्राधिकार का प्रयोग करने का कोई मामला नहीं बनता है। हम साफ करते हैं कि पिछले फैसले में टिप्पणियां हमारे सामने रखे गए दस्तावेजों पर आधारित हैं। आवेदन खारिज किया जाता है।

बता दें कि, हाईकोर्ट ने आठ आरोपियों को 1 दिसंबर, 2021 को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जबकि एक अन्य सह-आरोपी सुधा भारद्वाज को जमानत दे दी गई थी।

हाईकोर्ट ने अपने 1 दिसंबर के आदेश में भारद्वाज को इस आधार पर जमानत दे दी थी पुणे पुलिस द्वारा आरोपपत्र दाखिल करने के लिए समय बढ़ाने के लिए आवेदन की तारीख पर डिफॉल्ट जमानत के लिए उनका आवेदन लंबित था।

मौजूदा याचिका में तीनों आरोपियों राव, फरेरा और गोंजाल्विस ने दिसंबर 2021 के फैसले में एक कथित त्रुटि को सुधारने की मांग करते हुए उन्हें जमानत देने की प्रार्थना की।

Web Title: bhima-koregaon-bombay-high-court-rejects-default-bail-plea-varavara-rao-arun-ferreira-vernon-gonsalves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे