गोली से घायल चंद्रशेखर आज़ाद ने समर्थकों से की शांति की अपील, बोले- 'कानूनी लड़ाई लड़ेंगे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 29, 2023 08:02 AM2023-06-29T08:02:58+5:302023-06-29T08:09:19+5:30

उत्तर प्रदेश के सहारपुर में अज्ञात हमलावरों की गोली से घायल हुए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अपने समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

Bhim Army's Chandrashekhar Azad, who was injured by the bullet, appealed to the supporters for peace, said- 'will fight the legal battle' | गोली से घायल चंद्रशेखर आज़ाद ने समर्थकों से की शांति की अपील, बोले- 'कानूनी लड़ाई लड़ेंगे'

गोली से घायल चंद्रशेखर आज़ाद ने समर्थकों से की शांति की अपील, बोले- 'कानूनी लड़ाई लड़ेंगे'

Highlightsअज्ञात हमलावरों की गोली से घायल हुए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने की शाति की अपीलआजाद ने कहा कि देश भर में फैले मेरे दोस्त, समर्थक और कार्यकर्ता शांति बनाए रखें, मैं ठीक हूंभीम आर्मी संवैधानिक रूप से अपनी लड़ाई जारी रखेगी, चिंता की कोई बात नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीते शाम भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर सशस्त्र हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। जिसमें आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद गोली से जख्मी हो गये हैं।

घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर आजाद ने अपने उपर हुए हमले को लेकर समर्थकों से संयम बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने शांति अपील जारी करते हुए कहा, "मुझे इतने अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी। मैं देश भर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहता हूं। हम संवैधानिक रूप से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।"

वहीं घटना के संबंध में सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गोली लगने से घायल हुए चंद्रशेखर आजाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और गुरुवार को चेकअप के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

उन्होंने कहा, "मैंने खुद चंद्रशेखर आज़ाद से मुलाकात की है और वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। मैंने उनके डॉक्टर से भी बात की और उन्होंने मुझे बताया कि आज़ाद की हालत स्थिर है, जांच के बाद उन्हें कल छुट्टी दे दी जाएगी। घटना की जांच जारी है  और हमलवरों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।”

मालूम हो कि बीते बुधवार को सहारनपुर जिले में चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया। घटना में आजाद की कार में सवार अन्य सभी सवार सुरक्षित रहे लेकिन गाड़ी की अगली सीट पर बैठ आजाद को एक गोली छूकर निकल गई। 

पुलिस के मुताबिक अज्ञात कार सवार हथियारबंद हमलावरों ने भीम आर्मी प्रमुख के काफिले पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया, घटना के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले में एसएसपी सहारनपुर डॉक्टर विपिन टाडा ने कहा, "गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई। उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच करेगी और सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।"

हमले के संबंध में आज़ाद ने कहा, "मुझे ठीक से याद नहीं है, लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया। उनकी कार सहारनपुर की ओर गई। हमने यू-टर्न लिया। घटना के वक्त मेरे छोटे भाई समेत हम पांच लोग कार में थे।"

Web Title: Bhim Army's Chandrashekhar Azad, who was injured by the bullet, appealed to the supporters for peace, said- 'will fight the legal battle'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे