भीम आर्मी प्रमुख ने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की, नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

By भाषा | Updated: July 11, 2021 00:02 IST2021-07-11T00:02:22+5:302021-07-11T00:02:22+5:30

Bhim Army chief meets victim Dalit family, demands CBI probe into Nemavar murder case | भीम आर्मी प्रमुख ने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की, नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

भीम आर्मी प्रमुख ने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की, नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

देवास (मध्य प्रदेश), 10 जुलाई भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर कस्बे में एक दलित परिवार के पांच सदस्यों की मौत की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं दिल्ली से यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इन भीषण हत्याओं पर चुप्पी तोड़ने आया हूं। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया जाता है।’’

नेमावर कस्बे की रहने वाली ममता बलाई (45), उनकी बेटी रूपाली (21) और दिव्या (14) तथा रिश्तेदार पूजा (15) और पवन (14) 13 मई से लापता थे। एक आरोपी की निशानदेही पर इनके शव 29 जून को एक खेत में 10 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किए गए। इस हत्याकांड के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में सुरेंद्र राजपूत ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसके व रुपाली के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन सुरेंद्र की शादी दूसरी लड़की से तय होने की वजह से रुपाली उससे नाराज हो गई थी।

पुलिस ने कहा कि सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि जिस लड़की से वह शादी करने वाला था उसके बारे में रुपाली द्वारा गलत पोस्ट लिखने से वह नाराज हो गया और उसने भाई व दोस्तों के साथ पांचों को मार दिया और खेत में दफन कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhim Army chief meets victim Dalit family, demands CBI probe into Nemavar murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे