Bharuch Lok Sabha Chunav 2024: 'माफी मांगती हूं', भरूच सीट हाथ से गई और दुखी हुई मुमताज पटेल!

By धीरज मिश्रा | Published: February 24, 2024 02:16 PM2024-02-24T14:16:32+5:302024-02-24T14:18:53+5:30

Mumtaj Patel: गुजरात की भरूच सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दे दी है। इस फैसले के बाद से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल खफा हो गई हैं।

Bharuch Lok Sabha Chunav 2024 mumtaj patel aam aadmi party conhress faisal patel | Bharuch Lok Sabha Chunav 2024: 'माफी मांगती हूं', भरूच सीट हाथ से गई और दुखी हुई मुमताज पटेल!

Photo credit twitter

Highlightsभरूच सीट हाथ से गई अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल खफा हो गई फैसल पटेल ने कहा एक बार फिर आलाकमान से बात करूंगाभरूच से आप उम्मीदवार चैतर वसावा ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है

Mumtaj Patel: गुजरात की भरूच सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दे दी है। इस फैसले के बाद से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल खफा हो गई हैं। कांग्रेस को इस सीट पर पर अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करना होगा। कांग्रेस-आप के शीर्ष नेताओं के द्वारा शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस ने भरूच सीट आप को देने का ऐलान किया। इस फैसले के बाद मुमताज पटेल ने ट्वीट किया।

उन्होंने कहा कि गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से गहराई से माफी मांगती हूं। मैं आपकी निराशा साझा करती हूं। हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से एकजुट होंगे। हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। बताते चले कि भरूच सीट आप को देने के बाद अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल का बयान भी आया है।

उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी के कार्यकर्ता खुश नहीं हैं और हम चाहते थे यह निर्णय नहीं लिया जाएगा लेकिन अगर आलाकमान चाहेगा तो हम और पार्टी कार्यकर्ता इसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में जा रहा हूं और एक बार फिर आलाकमान से बात करूंगा। अभी नामांकन दाखिल करने और चुनाव में काफी समय है। गांधी परिवार मेरा भी परिवार है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि वे इस सीट से जुड़ी पटेल परिवार की भावनाओं को समझेंगे। 

8 सीटों पर दावा किया गया था

गुजरात में लोकसभा की 8 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन, कांग्रेस ने उन्हें दो सीट दी है। एक सीट भरूच दूसरा भावनगर। आम आदमी पार्टी ने बीते कुछ दिनों पहले भरूच से अपना उम्मीदवार भी मैदान में उतार दिया था।

भरूच सीट आम आदमी पार्टी को मिलने पर क्या कहते हैं आप उम्मीदवार

भरूच से आप पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार चैतर वसावा ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि हमें भरूच लोकसभा क्षेत्र दिया गया है। मैं अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संदीप पाठक और कांग्रेस नेताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। हम निश्चित रूप से भरूच सीट जीतेंगे और दिवंगत अहमद पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Web Title: Bharuch Lok Sabha Chunav 2024 mumtaj patel aam aadmi party conhress faisal patel