भारतीयु वायुसेना तीन ऑक्सीजन टैंकर बैंकाक से जामनगर लेकर आयी

By भाषा | Updated: April 28, 2021 18:04 IST2021-04-28T18:04:00+5:302021-04-28T18:04:00+5:30

Bhartiu Air Force brought three oxygen tankers from Bangkok to Jamnagar | भारतीयु वायुसेना तीन ऑक्सीजन टैंकर बैंकाक से जामनगर लेकर आयी

भारतीयु वायुसेना तीन ऑक्सीजन टैंकर बैंकाक से जामनगर लेकर आयी

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने थाइलैंड में बैंकाक से विमान के जरिए तीन ऑक्सीजन टैंकर बुधवार को गुजरात के जामनगर पहुंचाएं। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सिंगापुर वायु सेना के दो सी-130 विमान से पश्चिम बंगाल में पानागढ़ हवाई अड्डे पर कुल 256 ऑक्सीजन सिलेंडर की खेप पहुंचायी गयी।

भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और कई राज्यों के अस्पताल कोविड-19 मामलों के लगातार बढ़ने से चिकित्सकीय ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं।

वायु सेना मंगलवार को दुबई और सिंगापुर से नौ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर हवाई मार्ग से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाईअड्डे पर लेकर आयी।

वायु सेना ने विभिन्न उड़ानों के जरिए बुधवार को ऑक्सीजन टैंकरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि दो ऑक्सीजन टैंकर इंदौर से रायपुर और भोपाल से सूरत पहुंचाने के लिए सी-19 विमान का इस्तेमाल हुआ।

उन्होंने कहा कि सी-19 विमान से चार ऑक्सीजन टैंकर इंदौर से जामनगर और ग्वालियर से रांची पहुंचाए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना ने हैदराबाद से आठ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भुवनेश्वर, दो टैंकर भोपाल से रांची और दो टैंकर चंडीगढ़ से रांची पहुंचाए।

भारतीय वायुसेना शुक्रवार से कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बेहद जरूरी चिकित्सकीय ऑक्सीजन के त्वरित वितरण के लिए विभिन्न केंद्रों से ऑक्सीजन वाहक खाली टैंकर एवं कंटेनर हवाई मार्गों से लेकर आ रही है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,60,960 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,79,9,267 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक 3,293 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या दो लाख को पार कर गई है।

आंकड़ों के मुताबिक 1,48,17,371 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि बीमारी से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhartiu Air Force brought three oxygen tankers from Bangkok to Jamnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे