Bharat Biotech ने कहा- किशोरों को Covaxin की डोज के बाद पैरासिटामॉल या किसी दर्द निवारक दवा की जरूरत नहीं, न दे ऐसी कोई भी दवा

By आजाद खान | Published: January 6, 2022 08:33 AM2022-01-06T08:33:26+5:302022-01-06T08:40:46+5:30

देश में 3 जनवरी के 15-18 साल वाले बच्चों को कोवैक्सीन टीका देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Bharat Biotech issued advisory for covid vaccine says No paracetamol or painkiller needed for teens after Covaxin shot | Bharat Biotech ने कहा- किशोरों को Covaxin की डोज के बाद पैरासिटामॉल या किसी दर्द निवारक दवा की जरूरत नहीं, न दे ऐसी कोई भी दवा

Bharat Biotech ने कहा- किशोरों को Covaxin की डोज के बाद पैरासिटामॉल या किसी दर्द निवारक दवा की जरूरत नहीं, न दे ऐसी कोई भी दवा

Highlightsभारत बायोटेक ने दावा किया है कि कोवैक्सीन के टीका के बाद पैरासिटामॉल या कोई भी अन्य दर्द निवारक दवा लेने की जरूरत नहीं है।कंपनी ने कहा कि वह यह दावा करीब 30 हजार लोगों पर टेस्ट करने के बाद कर रही है।इसका यह भी कहना है कि इस वैक्सीन को लेने के बाद हल्के फुल्के दुष्प्रभाव आ सकते हैं जो अपने आप ही एक दो दिन में ठीक हो जाते हैं।

हैदराबाद: टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोवैक्सीन के टीका लेने के बाद पैरासिटामॉल और न ही कोई दर्द निवारक दवा लेने की जरूरत है। यह एडवायजरी कंपनी ने तब जारी की है जब देश के कई कोनों में कोवैक्सीन के टीका लगवाने के डॉक्टरों द्वारा पैरासिटामॉल और दर्द निवारक दवा देने की बात सामने आई है। कंपनी ने अपने अडवायजरी में यह भी कहा है कि वे इस वैक्सीन को पूरी तरह से टेस्ट करने के बाद ही आम लोगों के इस्तेमाल के लिए बाजार में लाया गया है। उनका यह भी दावा है कि टेस्ट के दौरान वैक्सीन लेने के बाद ऐसे दवाओं की जरुर्रत नहीं पड़ती है, लोग ऐसे ही बिना किसी दवा से ठीक हो जाते हैं। आपको बता दें पिछले ही महीने डीसीजीआई ने कुछ शर्तों पर 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद से ही बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम जारी है। 

क्या कहा कंपनी ने

मामले में बोलते हुए भारत बायोटेक ने ट्विटर पर कहा, “हमें फीडबैक मिला है कि कुछ टीकाकरण केंद्र बच्चों को कोवाक्सिन की खुराक लगाने के बाद पैरासिटामॉल की 500 एमजी की डोज लेने को कह रहे हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कोवैक्सीन टीका लगवाने के बाद न पैरासिटामॉल और न ही किसी दर्द निवारक दवा ली जानी चाहिए।" कंपनी ने यह भी दावा किया कि वह इस वैक्सीन को 30 हजार लोगों पर टेस्ट किया था जिसमें केवल 10-20 फिसदी ही लोगों को इसका बुरा असर पड़ा था। जिन पर बुरा असर पड़ा था उन पर दुष्प्रभाव काफी हल्के थे जो बिना किसी दवा के एक दो दिन में अपने ही ठीक हो गए थे। कंपनी ने यह भी कहा कि अगर किसी केस में हालत ज्यादा बिगड़ जाती है तो ऐसो में डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें। 

बच्चों को दिए जा रहे हैं केवल कोवैक्सीन का ही टीका

डीसीजीआई ने कुछ शर्तों के तहत ही 12 साल से ज्यादा उम्र वाले बच्चों को कोवैक्सीन टीका देने की मंजूरी दी है। इसके साथ 3 जनवरी से 15-18 वर्ष वाले बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है और इसमें केवल कोवैक्सीन का ही टीका दिया जा रहा है। 

Web Title: Bharat Biotech issued advisory for covid vaccine says No paracetamol or painkiller needed for teens after Covaxin shot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे