Bharat Bandh Live Updates: बिहार में सड़कों- रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी, राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद; यूपी में सुरक्षा कड़ी... कई राज्यों में 'भारत बंद' का असर
By अंजली चौहान | Updated: August 21, 2024 11:30 IST2024-08-21T11:28:11+5:302024-08-21T11:30:09+5:30
Bharat Bandh Live Updates: सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटवाने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। सार्वजनिक परिवहन और निजी व्यवसाय बंद रहेंगे, हालांकि एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।

Bharat Bandh Live Updates: बिहार में सड़कों- रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी, राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद; यूपी में सुरक्षा कड़ी... कई राज्यों में 'भारत बंद' का असर
Bharat Bandh Live Updates: देशभर में दलित और आदिवासी संगठन आज 'भारत बंद' के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (NACDAOR) ने हाल ही में सात न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह फैसला इंदिरा साहनी मामले में नौ न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिए गए पिछले फैसले का खंडन करता है, जिसने भारत में आरक्षण नीतियों के लिए मिसाल कायम की। कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद आंदोलन को आह्वान किया गया है।
इस विरोध प्रदर्शन का विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। इस बीच, दिल्ली को छोड़कर देश के कई हिस्सों में विरोध का असर देखा जा रहा है। इस प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस सर्तक है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सभी एससी एसटी के भाईयों सभी संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्ण भारत बंद में सहयोग करे!
— Niranjan Meena (@NiranjanMeena25) August 21, 2024
कुछ दल्ले जो सोशल मीडिया तक सीमित है उनको छोड़ दे तो
पूरा देश इस भारत बंद का समर्थन कर रहा है तस्वीर आपके सामने है ।। #भारत_बंद#BharatBand#21_अगस्त_भारत_बंद_रहेगाpic.twitter.com/HtnOjpR1Qb
आगरा के बाहरी इलाके धनौली इलाके में प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने का आग्रह किया।
किसी भी संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति को रोकने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं, भीम सेना के समर्थकों ने बिहार के शेखपुरा में सड़कें जाम कर दी हैं और नारे लगाए हैं। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के भारत बंद के समर्थकों ने बिहार के उंटा में राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को जाम कर दिया है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। ऐसे में प्रदर्शनकारी बड़े स्तर पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। ॉ
बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई। दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए बेहतर प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर 21 अगस्त को 'भारत बंद' का ऐलान किया है।
#WATCH | Bihar: Visuals from Jehanabad where Bharat Bandh supporters have blocked the NH 83 in Unta.
— ANI (@ANI) August 21, 2024
The 'Reservation Bachao Sangharsh Samiti' are observing a day-long Bharat Bandh today to protest the Supreme Court's recent judgment on reservations. pic.twitter.com/vIdlGbxMbi
भारत बंद के मद्देनजर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय भारत बंद के जवाब में राजस्थान के जोधपुर में दुकानें बंद हैं।
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बुलाए गए एक दिवसीय भारत बंद के कारण राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुकानें बंद हैं।