Bharat Bandh Live Updates: बिहार में सड़कों- रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी, राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद; यूपी में सुरक्षा कड़ी... कई राज्यों में 'भारत बंद' का असर

By अंजली चौहान | Updated: August 21, 2024 11:30 IST2024-08-21T11:28:11+5:302024-08-21T11:30:09+5:30

Bharat Bandh Live Updates: सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटवाने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। सार्वजनिक परिवहन और निजी व्यवसाय बंद रहेंगे, हालांकि एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।

Bharat Bandh Live Updates Protestors on roads and railway tracks in Bihar schools and colleges closed in Rajasthan Security tightened in UP impact of Bharat Bandh in many states | Bharat Bandh Live Updates: बिहार में सड़कों- रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी, राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद; यूपी में सुरक्षा कड़ी... कई राज्यों में 'भारत बंद' का असर

Bharat Bandh Live Updates: बिहार में सड़कों- रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी, राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद; यूपी में सुरक्षा कड़ी... कई राज्यों में 'भारत बंद' का असर

Bharat Bandh Live Updates: देशभर में दलित और आदिवासी संगठन आज 'भारत बंद' के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (NACDAOR) ने हाल ही में सात न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह फैसला इंदिरा साहनी मामले में नौ न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिए गए पिछले फैसले का खंडन करता है, जिसने भारत में आरक्षण नीतियों के लिए मिसाल कायम की। कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद आंदोलन को आह्वान किया गया है।

इस विरोध प्रदर्शन का विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। इस बीच, दिल्ली को छोड़कर देश के कई हिस्सों में विरोध का असर देखा जा रहा है। इस प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस सर्तक है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

आगरा के बाहरी इलाके धनौली इलाके में प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने का आग्रह किया।

किसी भी संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति को रोकने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं, भीम सेना के समर्थकों ने बिहार के शेखपुरा में सड़कें जाम कर दी हैं और नारे लगाए हैं। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के भारत बंद के समर्थकों ने बिहार के उंटा में राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को जाम कर दिया है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। ऐसे में प्रदर्शनकारी बड़े स्तर पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। ॉ

बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई। दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए बेहतर प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर 21 अगस्त को 'भारत बंद' का ऐलान किया है।

भारत बंद के मद्देनजर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय भारत बंद के जवाब में राजस्थान के जोधपुर में दुकानें बंद हैं।

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बुलाए गए एक दिवसीय भारत बंद के कारण राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुकानें बंद हैं।

Web Title: Bharat Bandh Live Updates Protestors on roads and railway tracks in Bihar schools and colleges closed in Rajasthan Security tightened in UP impact of Bharat Bandh in many states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे